नाहन। हिमाचल के सिरमौर जिला में वीडियो बनाकर अपने ही पुलिस विभाग के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाने वाले लापता हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी मामले में नया मोड़ आ गया है। हेड कांस्टेबल जिस मारपीट मामले की जांच कर रहे थे, उसमें पीड़ित पक्ष पर जबरन समझौता करने के दबाव बनाने और मामले की सही तरीके से जांच ना करने के जसवीर सैनी पर आरोप लग रहे हैं।
कालाअंब पुलिस थाना में तैनात हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी ने वीडियो बनाकर अपने सीनियर अधिकारियों पर प्रताड़ना के आरोप लगाए थे। जसवीर सैनी दो दिन से लापता है। जिसके चलते बीते गुरुवार को जसवीर सैनी के परिजनों और ग्रामीणों ने नाहन पहुंच कर एसपी सिरमौर के खिलाफ प्रदर्शन किया था और कार्रवाई की मांग की थी।
कब क्या हुआ
- 8 जून को अनिश के साथ पंजाब के युवकों ने जमकर मारपीट की, शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी को जांच का जिम्मा सौंपा
- मारपीट मामले की जांच कर रहे हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी ने वीडियो बनाकर अपने सीनियर पर प्रताड़ना के आरोप लगाए थे, उसके बाद से जसवीर सैनी लापता है।
- जसवीर सैनी के परिजनों और ग्रामीणों ने एसपी कार्यालय का घेराव किया और डीआईजी से एसपी पर कार्रवाई की मांग की ।
- परिजनों के प्रदर्शन को देखते हुए डीआईजी ने इस मामले को सीआईडी को सौंप दिया।
- अब दूसरे पक्ष ने हेड कांस्टेबल पर मारपीट मामले की सही जांच ना करने के गंभीर आरोप लगाए
- पीड़ित के परिजनों ने कहा कि हेड कांस्टेबल ने आरोपियों के साथ समझौता करने का दबाव बनाया
हेड कांस्टेबल पर लगाए गंभीर आरोप
इस मामले में अब दूसरा पक्ष भी जिला मुख्यालय नाहन पहुंचा और लापता हेड कांस्टेबल पर मारपीट केस में समझौते का दबाव बनाने के आरोप लगाए। इतना ही नहीं दूसरे पक्ष के लोगों ने 8 जून को हुए मारपीट के वीडियो और तस्वीरें भी मीडिया के साथ साझा की।
यह भी पढ़ें: HP पुलिस की नौकरी छोड़ने को मजबूर हुआ हेड कांस्टेबल: अधिकारियों पर गंभीर आरोप
तेजवीर सिंह ने बताया कि 8 जून को उनके भतीजे अनिश के साथ कालाअंब पुलिस थाना के तहत देवनी सड़क र पंजाब के कुछ युवकों ने जमकर मारपीट की।
हेड कांस्टेबल ने दिया आरोपियों का साथ
इस मारपीट की शिकायत उन्होंने पुलिस थाना कालाअंब में की थी। मामले की जांच का जिम्मा हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी को सौंपा गया था। लेकिन जसवीर सैनी ने आरोपियों पर कोई कार्रवाई ना करते हुए उल्टे उन्ही पर मामले में समझौता करने का दबाव बनाया। जसवीर सैनी रात डेढ़ बजे उन्हंे घर से थाने में लेकर आए और केस में समझौता करने का दबाव बनाया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: पति के बाहर जाते ही घर आता था पत्नी का बॉयफ्रेंड, जबरन करता था अनर्थ
जसवीर ने नहीं करवाया आरोपियों मेडिकल
मारपीट के शिकार हुए अनिश के पिता राजेश ने बताया कि बेटे से मारपीट के दौरान पंजाब के सभी युवक नशे में धुत्त थे। बावजूद इसके उन्हें थाने में बैठाए रखा और हेड कांस्टेबल ने आरोपियों का मेडिकल तक नहीं करवाया। उन्होंने आरोप लगाया कि हेड कांस्टेबल के गैरजिम्मेदाराना रवैये के चलते ही आज आरोपी खुले घूम रहे हैं, जबकि उन्हें आरोपियों के डर से छिप छिप कर रहना पड़ रहा है।
मारपीट के शिकार हुए अनिश के पिता और साथ आए अन्य लोगों ने डीसी सिरमौर सुमित खिमटा को ज्ञापन सौंपा है और मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी मांग की है। यही नहीं उन्होंने हेड कांस्टेबल पर सही तरीके से मामले की जांच न करने के आरोप भी लगाए हैं।