सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने मेनथापल में चिट्टे और हीरोइन का अवैध कारोबार कर रहे एक दंपत्ति को गिरफ्तार किया है। दोनों पति.पत्नी पहले भी चिट्टे की तस्करी के जुर्म में सजा भुगत चुके हैं, लेकिन जेल से बाहार निकलने के बाद दोनों ने दोबारा चिट्टे का धंधा शुरू कर दिया। चिट्टे के कारोबारी पति.पत्नी की पहचान बबली उर्फ बेबी व उसके पति सुरेश कुमार के रूप में की गई है।
अपने घर से ही अवैध कारोबार चलाते थे पति-पत्नी
मिली जानकारी के अनुसार कालाअंब थाना की पुलिस टीम अपनी रूटीन गश्त के दौरान मेनथापल में मौजूद थी। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि सुरेश कुमार और बबली नाम के पति-पत्नी सलानी में अपने घर से चिट्टे और हेरोइन का अवैध कारोबार चलाते हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में यहां फटा बादल, मलबा अपने साथ बहा ले गया पूरा घर; करोड़ों का नुकसान
जानकारी के आधार पर पुलिस दंपत्ति के घर तलाशी लेने पहुंच गई। इस दौरान पुलिस ने दंपत्ति के घर में रखे एक डब्बे में 5 ग्राम चिट्टा बरामद किया।
आरोपियों के बैकलिंक खंगाल दंग रह गई पुलिस
इसके बाद पुलिस ने पति.पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान जब आरोपियों के बैकलिंक्स खंगाले गए तो पुलिस हैरान रह गई। पुलिस को पता चला कि आरोपी दंपत्ति कई सालों से चिट्टा और हीरोइन की तस्करी कर रहे हैं। इस सिलसिले में पिछले साल जुलाई माह में भी दोनों को गिरफ्तार किया गया था।
पिछले साल भी 31 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़े गए थे दंपत्ति
पिछले साल जुलाई महीने में पुलिस ने आरोपी महिला बबली को उसके पति सुरेश कुमार के साथ 31 ग्राम चिट्टे के साथ सलानी में पकड़ा था। साथ ही पुलिस ने दो युवकों को भी नशा करते हुए रंगे हाथ दबोचा था।
यह भी पढ़ें: निर्माणाधीन पुलिया से टकराई बुलेट बाइक, 30 वर्षीय युवक था सवार; पसरा मातम
उस दौरान पुलिस ने अपनी जांच में पाया था कि आरोपी महिला नाहन में चिट्टा सप्लाई करती है। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को कारागार के पीछे पहुंचा दिया। लेकिन ये दंपत्ति नहीं सुधरे और दोबारा नशे का धंधा शुरू कर दिया।
पुलिस कर रही आरोपियों से पूछताछ
मामले की पुष्टि करते हुए ASP सिरमौर रमन कुमार मीणा ने कहा कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला भी दर्ज कर उनको गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. साथ ही पुलिस गहनता से मामले की जांच कर रही है. जल्द से जल्द आरोपियों को सख्त सजा दिलाई जाएगी.