संगड़ाह (सिरमौर)। हिमाचल के सिरमौर जिला से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां एक पत्थरों से भरा टिप्पर अनियंत्रित होकर सड़क से लुढ़क गया और सीधा खड्ड में जा गिरा। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वहीं दो अन्य घायल हुए हैं। यह हादसा आज शुक्रवार को सुबह करीब 10 बजे के आसपास हुआ है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर आगामी जांच में जुट गई है।
कैसे खाई में गिरा टिप्पर
दरअसल सिरमौर जिला के उपमंडल संगड़ाह के बड़ग माइनिंग एरिया में एक टिप्पर हादसे का शिकार हो गया। बताया जा रहा है कि टिप्पर चालक पत्थर लेकर भूतमढ़ी चूना खदान की तरफ जा रहा था। इसी दौरान जब वह कोलवा के पास पहुंचा तो अचानक से चालक ने टिप्पर से नियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित टिप्पर सीधे खाई में गिर गया।
यह भी पढ़ें: दे*ह व्यापार के नाम पर लूटती थी युवतियां, फोटो खींच करती थी ब्लैकमेल; चार अरेस्ट
एक शख्स की मौत, दो घायल
हादसे के समय टिप्पर में चालक सहित तीन लोग सवार थे। जिसमें से एक की मौत हो गई। वहीं दो अन्य घायल हुए हैं। मृतक व्यक्ति की पहचान रणजीत सिंह उर्फ ज्ञानी मिस्त्री के रूप में हुई है। वहीं घायलों की पहचान चालक 32 वर्षीय संदीप कुमार पुत्र राम सिंह निवासी गांव गनोग, डाकघर बड़ग, जिला सिरमौर और 37 वर्षीय अर्जुन सिंह पुत्र हुकम सिंह निवासी बठिंडा पंजाब के तौर पर हुई है।
दोनों घायलों की हालत बताई जा रही गंभीर
हादसे का पता चलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। वहीं पुलिस को भी मामले की सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया और दोनों घायलों को सिविल अस्पताल ददाहू में भर्ती करवाया, जहां दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज नाहन रैफर कर दिया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : छोटे से गांव के बेटे ने क्वालीफाई किया NET/JRF, परिवार का बढ़ाया मान
क्या बोले डीएसपी संगड़ाह
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी संगड़ाह मुकेश डडवाल ने बताया कि पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। वहीं इस हादसे में जान गंवाने वाले शख्स के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।