सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में आज उसे वक्त सनसनी फैल गई जब नाहन विकासखंड की सेर पंचायत से एक लड़का और लड़की का शव बरामद किया गया। जंगल के इलाके में मौजूद शीशम के पेड़ से दोनों लटके हुए थे और गर्मी में इनका शरीर बुरी तरह से सड़ गया था।
ये रही दोनों की पहचान
इसके बाद अब दोनों ही लाशों की शिनाख्त कर ली गई है। जानकारी के मुताबिक जान गंवाने वाली लड़की की उम्र अभी सिर्फ 15 साल की थी और वह पड़दूनी पंचायत के मेहराड़ गांव की रहने वाली थी। जबकि लड़के की उम्र 16 साल बताई गई है जो की पांवटा साहिब स्थित माजरी गांव का निवासी था।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: सुनार ने कमरे में दे दी जान, पत्नी बोली-कर्जदार कर रहा था परेशान
10 दिनों से लापता थे दोनों
मामले की शुरुआती छानबीन में इस बात का पता चला है कि वे दोनों 6 जून से ही लापता चल रहे थे। ऐसे में माना जा रहा है कि आज से करीब 8-10 दिन पहले ही उन्होंने पेड़ से लटक कर अपनी जान दे दी थी।
लड़की के परिवार ने कर रखा था केस
लड़की के परिवार वालों ने बीते 6 जून को माजरा पुलिस थाने में अपनी बेटी के अगवा होने को लेकर मामला भी दर्ज करवाया था। इसके बाद आज जाकर जंगल से इन दोनों का शव पेड़ से लटका हो हुआ बरामद किया गया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: गहरी खाई में गिरी कार, मामा-भांजा थे सवार-एक ही बच पाया
प्रेम प्रसंग का लग रहा मामला
फिलहाल पुलिस इस मामले में लव एंगल तलाश रही है मगर अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। पुलिस ने दोनों ही शवों का पोस्टमार्टम करवा कर अंतिम संस्कार के लिए उनके परिजनों के हवाले कर दिया है।
आत्महत्या के लिए युवक युवती ने चुनी सुनसान जगह
स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो युवक और युवती कच्चे मार्ग से होते हुए पाइपलाइन पहुंचे और उन्होंने एक ऐसी जगह का चुना, जहां कोई आता जाता नहीं है।
शनिवार को एक स्थानीय व्यक्ति ने पहले एक शव को शीशम के पेड़ से लटके देखा था और इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस को वहां पर दोनों के शव मिले।