नाहन/अंबाला। हिमाचल के एक शख्स की अंबाला में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई। यह हादसा आज यानी रविवार सुबह हुआ। इस हादसे में हिमाचल के ही दो अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका चंडीगढ़ में इलाज चल रहा है। हादसे में एक तेज रफ्तार डंपर ने पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी थी।
हरियाणा के नारायणगढ़ में हुआ हादसा
दरअसल हिमाचल के सिरमौर जिला का एक चालक अपनी पिकअप में टमाटर भरकर चंडीगढ़ जा रहा था। उसके साथ सिरमौर जिला के ही दो अन्य लोग भी सवार थे। जह यह लोग अल सुबह कालाअंब क्रॉस कर नारायणगढ़ पहुंचा तो सामने से एक तेज रफ्तार डंपर ने गलत दिशा में आकर उनकी पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें पिकअप सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो घायल हो गए।
यह भी पढ़ें: तीन बच्चों के सिर से उठा मां का साया, अल सुबह महिला ने घर में लगा लिया फं*दा
सिरमौर के व्यक्ति की मौत
पुलिस को दिए बयान में सिरमौर जिला के गंगटोली निवासी रोहित शर्मा ने बताया कि वह पिकअप गाड़ी चलाता है। बीते रोज 20 जुलाई को उसने अपनी गाड़ी में टमाटर भरे और उन्हें लेकर चंडीगढ़ के लिए रवाना हुआ। इस दौरान उसके साथ बाली गांव के ठाकुर कैलाश चौहान और विक्रम शर्मा भी साथ थे।
यह भी पढ़ें: हिमाचल का जवान स्वर्ग सिधारा, 1 साल पहले हुई थी शादी, 5 माह की गर्भवती है पत्नी
अस्पताल पहुंचने से पहले गई जान
इसी दौरान नारायणगढ़ में एक डंपर ने उनकी पिकअप को टक्कर मार दी। इस हादसे में पिकअप सवार तीनों को गंभीर चोटें आईं। जिसमें से ठाकुर कैलाश और विक्रम शर्मा की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हंे नारायणगढ़ सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां से उन्हें जीएमसीएच सेकर-32 चंडीगढ़ रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही ठाकुर कैलाश चौहान की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: परिजनों की टूटी उम्मीद…. इनोवा की टक्कर से घायल स्कूटी सवार स्वर्ग सिधारा
पुलिस कर रही मामले की जांच
हादसे के बाद मौके पर पहुंची नारायणगढ़ पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। वहीं शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है।