नाहन। हिमाचल के सिरमौर जिला में एक दिल को दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने एक घर के चिराग को बुझा दिया। या यूं कहें कि बाइक सवार ने परिवार को कभी ना भरने वाले जख्म दे दिए। तेज रफ्तार बाइक सवार ने एक 10 साल के बच्चे को बुरी तरह से कुचल दिया। इस हादसे में बच्चे की मौत हो गई है।
बाइक की टक्कर से 10 साल के बच्चे की मौत
दरअसल यह हादसा देहरादून-पांवटा साहिब-चंडीगढ़ हाईवे पर पांवटा साहिब तहसील के कोलर में हुआ है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार इतनी ज्यादा रफ्तार में था कि उसने बच्चे को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बच्चा बुरी तरह से घायल हो गया। हादसे के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद बच्चे को तुरंत ही मेडिकल कॉलेज नाहन ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: रात को खाई में गिरा ट्रक, दोपहर को लगा पता; नहीं बचा था चालक
बच्चे को टक्कर मार बाइक सवार फरार
मृतक बच्चे की पहचान 10 वर्षीय निहाल सिंह पुत्र तेज वीर सिंह निवासी कोलर तहसील पांवटा सािहब के रूप में हुई है। यह हादसा उस समय हुआ, जब बच्चा सड़क के किनारे पर मौजूद था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार बाइक वहां से गुजरी और उसने बच्चे को बुरी तरह से टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया। बच्चे ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: अपंग पिता की आंखों के सामने नदी में डूब गया 13 साल का बेटा
पुलिस ने हिट एंड रन का मामला किया दर्ज
मामले की सूचना मिलते ही माजरा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बच्चे के शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। माजरा पुलिस ने हिट एंड रन का मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। फरार हुए बाइक चालक की तलाश के लिए युद्ध स्तर पर कार्रवाई शुरू की गई है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: सामान छोड़ घर लौट रहा था ठाकुर, पर उससे पहले ही छिन गई जिंदगी
पुलिस बाइक सवार की तलाश में जुटी
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दुर्घटना के बाद बाइक चालक मौके से फरार हो गया था और पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से उसकी पहचान और तलाश में जुटी हुई है। पुलिस ने आसपास के इलाकों में बाइक की पहचान के लिए व्यापक जांच शुरू कर दी है।