शिमला। हिमाचल के पड़ोसी राज्य पंजाब को चिट्टे ने पूरी तरह से खोखला कर दिया है। अब इस सफेद नशे के माफिया हिमाचल में पैर पसार रहे हैं। राजधानी शिमला में दो पंजाबी युवक इसी सफेद नशे के साथ गिरफ्ता किए गए हैं। इन दोनों युवकों के पास चिट्टे की बड़ी खेप मिली है। बड़ी बात यह है कि इन दोनों नशा तस्करों की उम्र मात्र 20 साल है, जो कि हैरान करने वाली है।
स्थानीय युवकों को चिट्टा सप्लाई करते थे पंजाब के दो युवक
शिमला जिला के संजौली में पुलिस ने पंजाब के दो युवकों से 46.82 ग्राम चिट्टा पकड़ा है। यह दोनों ही युवक यहां पर आसपास के क्षेत्रों के स्थानीय युवकों को चिट्टा सप्लाई करते थे।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: 72 साल की महिला ने पी लिया मिट्टी का तेल- अस्पताल ले गए मगर
यह दोनों ही काफी समय से संजौली के सांगटी में रह कर नशे का कारोबार कर रहे थे। पुलिस द्वारा पकड़े गए दोनों युवकों की पहचान 20 वर्षीय बलजीत सिंह और 20 वर्षीय अंग्रेज सिंह के रूप में हुई है। दोनों फाजिल्का पंजाब के रहने वाले हैं।
46.82 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़े पंजाबी युवक
बताया जा रहा है कि पुलिस की टीम संजौली में गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इन दोनों युवकों के किराये के कमरे में छापा मारा। पुलिस को कमरे से 46.82 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
यह भी पढ़ें: बड़ी बहन ने रोते हुए दी 23 वर्षीय इकलौते भाई को मुखाग्नि, सबकी आंखें नम
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि दोनों युवक इस चिट्टे की खेप को कहां से लेकर आए थे। पुलिस इस नशे की चेन को तोड़ने का प्रयास कर रही है।
कुल्लू में हरियाणा के युवक से मिली चिट्टे और कोकीन की खेप
इसी तरह से कुल्लू जिला में भी पुलिस ने हरियाणा के एक युवक को नशे की खेप के साथ पकडा है। पुलिस ने पार्वती वैली में ग्राहण नाला के पास नाकाबंदी के दौरान इस आरोपी को पकड़ा। आरोपी कार में सवार होकर मणिकर्ण की तरफ से आया। पुलिस ने उसे चेकिंग के लिए रोका तो तलाशी लेने पर उसके पास 44.18 ग्राम चिट्टा और 5.21 ग्राम कोकीन मिली।
यह भी पढ़ें: लंगर सेवा कर रही थी महिला: मंदिर के लोगों ने लूट ली आबरू
आरोपी की पहचान भंबर बजाज पुत्र बलवीर बजाज निवासी फतेहाबाद हरियाणा के रूप् में हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस आरोपी के लिंक का पता लगाने का प्रयास कर रही है।