#अपराध

October 9, 2024

हिमाचल में पकड़ा लाखों का चिट्टा, नशीले कैप्सूल सहित चरस-गांजा भी किया बरामद

शेयर करें:

शिमला/नाहन। हिमाचल की युवा पीढ़ी को नशे के दलदल में धंसने से बचाने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने इस दौरान चार आरोपियों से चिट्टे की बड़ी खेप के अलावा नशीले कैप्सूल, चरस और गांजा भी बरामद किया है। पुलिस ने इन आरोपियों को शिमला और सिरमौर जिला में पकड़ा है।

पंजाब से शिमला ला रहा चिट्टे की खेप

राजधानी शिमला के शोघी में पुलिस ने पंजाब के एक युवक से चिट्टे की बड़ी खेप बरामद की है। यह युवक पंजाब रोडवेज की बस में सवार होकर इस चिट्टे की खेप को शिमला लेकर आ रहा था। इसी बीच पुलिस ने शोघी में नाकाबंदी के दौरान युवक को अरेस्ट कर लिया। आरोपी के पास से पुलिस को 19.190 ग्राम चिट्टा मिला है।

28 साल का युवक चिट्टे की खेप के साथ पकड़ा

पुलिस के अनुसार जब नाकाबंदी के दौरान बस में सवार यात्रियों की चेकिंग की जा रही थी, तभी बस में सवार पंजाब के जोगा पट्टी पीपल मनसा का 28 वर्षीय जसकरण दास पुलिस को देख कर घबरा गया। शक के आधार पर पुलिस ने जब उसकी चेकिंग की तो उसके पास चिट्टे की खेप बरामद की। आरोपी इस चिट्टे की खेप को लेकर शिमला आ रहा था। पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

आरोपी फैक्ट्री के मजदूरों को बेचता था चिट्टा और नशीले कैप्सूल

इसी तरह से सिरमौर जिला में पुलिस ने तीन आरोपियों से भी नशे की बड़ी खेप बरामद की है। पहला मामला महिला पुलिस थाना नाहन की टीम को सूचना मिली थी कि विनोद कुमार उर्फ छोटा कालाअंब में रहता है और वहीं आसपास की फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों को चिट्टे के साथ साथ नशीले कैप्सूल बेचता है। सूचना के आधार पर पुलिस दुर्गा कॉलोनी में रहने वाले विनोद के कमरे में दबिश दी। यह भी पढ़ें : हिमाचल के इन पुलिस जवानों को मिलेगा बड़ा सम्मान, यहां देखें पूरी लिस्ट

63.4 ग्राम चिट्टा और 700 से भी अधिक नशीले कैप्सूल किए बरामद

पुलिस को आरोपी के पास से 63.4 ग्राम चिट्टे की बड़ी खेप के साथ साथ 720 नशीले कैप्सूल भी बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना कालाअंब में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है ताकि पता चल सके कि आरोपी यह नशे की खेप कहां से लाता है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : बाइक और कार में हुई जोरदार टक्कर, एक स्वर्ग सिधारा

चरस और गांजे के साथ पकड़ा आरोपी

इसी तरह से पुलिस चौकी रोनहाट की टीम ने भी गुप्त सूचना के आधार पर शिमला के कोट गांव में दबिश देकर संतराम पुत्र सूरत राम को हिरासत में लिया है। पुलिस को आरोपी के पास से 31 ग्राम चरस और 2.378 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। इस आरोपी के खिलाफ भी पुलिस थाना शिलाई में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने एक अन्य मामले में राजगढ़ के रहने वाले आरोपी से दो किलोग्रमा चरस की खेप बरामद की है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : शख्स के गले में फंस गई चिकन की हड्डी- अस्पताल पहुंचाया, लेकिन..

नहीं बख्शे जाएंगे नशा तस्कर

पुलिस ने सभी मामलों मंे आरोपियों को हिरासत में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कना है कि नशा तस्करों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की जाएगी और पता लगाया जाएगा, कि यह लोग नशा कहां से खरीद कर लाते हैं और इसे आगे कहां बेचा जाता है। पकड़े गए चिट्टे की कीमत अन्तर्राष्टीय मार्केट में 40 लाख के करीब आंकी जा रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख