शिमला। हमारी भारतीय संस्कृति में हमेशा से ही गुरु को समाज के मार्गदर्शक के रूप में देखा जाता रहा है। लेकिन यदि शिक्षक ही पथ भ्रष्ट हो जाए तो समाज का क्या होगा। ताजा मामला हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के तहत आते रोहड़ू से सामने आया है। जहां स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुठारी के एक शिक्षक को शराब पीकर स्कूल आने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है।
सामने आई जानकारी के अनुसार बीते बुधवार को कुठारी स्कूल में कार्यरत TGT शराब के नशे में स्कूल पहुंच गया। आरोप है की उसने स्कूल पहुंचकर SMC के एक सदस्य के साथ दुर्व्यवहार किया। इसके बाद SMC सदस्य ने मामले की लिखित शिकायत स्कूल के प्रधानाचार्य को दे दी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में खुल गया नौकरियों का पिटारा: 2123 शिक्षक भर्ती होंगे- जानें डिटेल
शिक्षक को जवाब के साथ किया तलब
मामले का तुरंत संज्ञान लेते हुए स्कूल के प्रधानाचार्य ने संबंधित अध्यापक को जवाब के साथ अपने समक्ष तलब किया है। वहीं, शिक्षक विभाग ने भी मामले के सम्बन्ध में जानकारी पाते ही तत्काल प्रभाव से आरोपी शिक्षक को सस्पेंड करने का आदेश दे दिया है।
ऐसे में अब आरोपी शिक्षक को निलंबन अवधि के दौरान प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय में ही रहना पड़ेगा और वह इस दौरान संबंधित अध्यापक नियंत्रण प्राधिकारी की इजाजत के बिना मुख्यालय भी नहीं छोड़ पाएगा।
हिमाचल में बढ़ा है- इस तरह का ट्रेंड
आपको बता दें कि यह अपने तरह का पहला मामला नहीं है, जब कोई शिक्षक शराब के नशे में स्कूल पहुंच गया हो। हाल फिलहाल में इस तरह के कई सारे मामले हिमाचल के अलग-अलग जिलों से रिपोर्ट किए गए हैं और कुछ मामलों का तो वीडियो भी सामने आया था।
यह भी पढ़ें: राशिफल: 7 जून-तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि-यहां पढ़ें
कुछ ही समय पहले जिला मंडी से भी ऐसा ही मामला सामने आया था। इसके बाद शिक्षा विभाग ने ऐसे मामलों को सख्ती से निपटने का निर्णय लिया है। विभाग द्वारा जारी सूचना में कहा गया है कि इस प्रकार के मामलों की जानकारी मिलते ही तुरंत विभाग के निदेशक और अतिरिक्त निदेशक को शिकायत दी जाए। ताकि इस तरह के मामलों की रोकथाम की जा सके।