#अपराध

August 13, 2024

पत्नी के सामने नदी कूद गया था पति, 5 दिन बाद कुंडू डैम में मिली देह

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला के रोहड़ू में बने साबड़ा कुंडू डैम में एक व्यक्ति का शव मिला है। पब्बर नदी पर बने सावड़ा कुंडू डैम में हालांकि सोमवार रात को ही शव तैरता हुआ दिख गया था, लेकिन रात का समय होने के चलते उसे निकाला नहीं जा सका। जिसके चलते आज मंगलवार सुबह फायर ब्रिगेड के जवानों की मदद से शव को बाहर निकाला गया।

पत्नी के सामने लगा दी थी नदी में छलांग

बताया जा रहा है कि यह वही व्यक्ति है जो जिसने पांच दिन पहले अपनी पत्नी के सामने नदी में छलांग लगाई थी। उस दिन के बाद से व्यक्ति की तलाश की जा रही थी। लेकिन आज उसका शव डैम में तैरता हुआ पाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे आगामी जांच के लिए भेज दिया हैं। मृतक व्यक्ति की पहचान ऊना जिले के अंबोटा के रहने वाले आकाश के रूप में हुई है।

एक माह से मायके में रह रही थी पत्नी

आकाश ने सात अगस्त को पब्बर नदी में छलांग लगा दी थी। आकाश की शादी करीब डेढ साल पहले जांगला के बखोली गांव की लड़की शालू से हुई थी। शालू पिछले एक माह से अपने मायके बखोली में ही रह रही थी। पुलिस को दिए बयान में शालू ने बताया था कि आकाश ने बीते बुधवार को उसे फोन कहा था कि वह उससे मिलने रोहड़ू आ रहा है और वह भी आ जाए। यह भी पढ़ें: हिमाचल: होटल में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़, आधा दर्जन लड़कियां रेस्क्यू

पत्नी को मिलने बुलाया और उसके सामने लगाई छलांग

जब शालू रोहड़ू पहुंची तो आकाश ने उसे फोन करके कहा कि वह बखिरना पुल के पास है। वह उससे मिलने बखिरना पुल पर आ जाए। इसके बाद शालू आकाश से मिलने बखिरना पुल पहुंची। यहां पर आकाश ने शालू के सामने पुल से नीचे पब्बर नदी में छलांग लगा दी। यह भी पढ़ें: ITI में दाखिला लेने आई थी तमन्ना, कमरे में लट.की मिली, पिता ने मकान मालिक पर…

पुलिस कर रही थी तलाश

शालू की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आकाश की तलाश शुरू की थी। लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग रहा था। इसी बीच आज करीब छह दिन बाद आकाश का शव कुंडू डैम से मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख

हमारे बारे में जानें

देखने और सुनने में तो यह तीन भाषा के शब्दों को तोड़-मरोड़ कर तय किया हुआ नाम है लेकिन भाषाई परिधि को लांघकर इन शब्दों को देखेंगे तो आपको देवभूमि हिमाचल प्रदेश से जुड़ी ख़बरों और सूचनाओं का भंडार मिलेगा। जो आपको प्रदेश की समसामयिक घटनाओं, राजनीतिक उथलपुथल से दो-चार तो कराएगा ही लेकिन इसके साथ ही एक नजरिया भी देगा जिससे आप और अधिक जागरूक हो सकेंगे।

संपर्क करें:

yogeshwar@news4himachal.in

© News4Himachal 2024 | All rights reserved