रोहड़ू (शिमला)। हिमाचल की राजधानी शिमला के रोहड़ू में दो दिन पहले एक कार अनियंत्रित होकर पब्बर नदी में जा गिरी थी। हादसे के समय कार में पति पत्नी के साथ उनकी एक डेढ साल की मासूम बच्ची भी सवार थी। कार के नदी में गिरने से कार में सवार पति पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं डेढ़ साल की मासूम लापता हो गई थी। जिसकी तलाश की जा रही थी।
माहुंनाग डाइविंग एसोसिएशन ने खोजा बच्ची का शव
आज शनिवार को इस लापता डेढ़ वर्षीय बच्ची का शव पब्बर नदी से बरामद कर लिया गया है। बच्ची के शव को माहुंनाग डाइविंग एसोसिएशन की टीम ने ढूंढा है। हालांकि प्रशासन ने भी दो दिन से इस बच्ची की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ था। आज शनिवार को डीएसपी रोहड़ू रविंद्र नेगी, कार्यवाहक एसडीएम गुरमीत नेगी की मौजूदगी में एसोसिएशन प्रमुख शिवराम ने अपनी टीम के साथ बच्ची की तलाश शुरू की।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: रात में ढाबे पर सोए थे दो युवक, अज्ञात लोग आए और छीन ली जिंदगी
दलदल में फंसा था बच्ची का शव
शिवराम के साथ उनकी पांच सदसयीय टीम ने करीब 11 बजे सर्च ऑपरेशन शुरू किया था और करीब एक घंटे में ही बच्ची के शव को नदी से निकाल लिया। बताया जा रहा है कि शव दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी से 10 से 20 फीट नीचे नदी के तल पर दलदल में फंसा हुआ था। बच्ची के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें: 2500 करोड़ की ठगी कर दुबाई भागा व्यक्ति, पुलिस ने सीज की 70 कनाल जमीन
पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा
डीएसपी रोहड़ू रविंद्र नेगी ने बताया कि सिविल अस्पताल जुब्बल में शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। बच्ची के माता पिता का भी बीते रोज ही पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे थे। इस हादसे में पति पत्नी और उनकी मासूम बेटी की भी दर्दनाक मौत हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: स्क्रब टायफस ने डराए लोग, मां-बेटे की जान जाने के बाद अलर्ट पर स्वास्थ्य महकमा
पब्बर नदी में गिरी थी कार, पति पत्नी की हुई थी मौत
बता दें कि शिमला जिला के रोहड़ू में गुरुवार शाम को एक कार सड़क से अनियंत्रित होकर पब्बर नदी में जा समाई थी। उपतहसील सरस्वती नगर के अंतर्गत अंटी घेली सड़क पर हादसे के समय कार में पति पत्नी के अलावा उनकी डेढ़ साल की मासूम बच्ची भी थी। यह हादसा एनएच 707 पर उस समय हुआ था जब दंपत्ति अंटी.भालुक्यार.गैहली संपर्क सड़क पर एडिट.2 सुरंग के पास से गुजर रहे थे। इसी दौरान उनकी कार अनिंत्रित हो गई और पब्बर नदी में गिर गई थी।
यह भी पढे़ं: दो मासूम बच्चियों के सिर से उठा पिता का साया, छत पर कर रहा था काम
घटना के कुछ ही देर बाद मिल गए थे पति पत्नी के शव
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार में सवार पति पत्नी के शव को बरामद कर लिया था, लेकिन उनकी डेढ़ वर्षीय बच्ची लापता हो गई थी। जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई थी। दुर्घटना में मृतक दंपती की पहचान झाल्टा गांव निवासी 34 वर्षीय सुशील पुत्र स्व सहाबू राम और उसकी 25 वर्षीय पत्नी ममता के रूप में हुई थी।
यह भी पढ़ें: मंत्री राजेश धर्माणी ने मारी पलटी: कहा- ‘मैंने ऐसा नहीं बोला था’, जानें किस पर जड़े आरोप
पूरे परिवार की मौत से झाल्टा गांव में पसरा था मातम
इस घटना के बाद झाल्टा गांव में मातम पसर गया था। एक ही घर में एक साथ दो लोगों की मौत ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया था। बीते रोज शुकवार को एक साथ दो चिताएं जलाई गई। जिन्हंे देख कर हर आंख नम हो गई। इस दुर्घटना का पता चलने के बाद से ही लोग पीड़ित परिवार के यहां ढांढ़स बंधाने के लिए पहुंच रहे थे। पीड़ित परिवार की दर्दनाक चीखें सुनकर हर किसी की आंख नम थीं। लोगों का कहना है कि इस हादसे में पूरा परिवार लील लिया।