#अपराध

October 14, 2024

हिमाचल : पड़ोसी ने 9 वर्षीय बच्ची संग किया मुंह काला, चिल्लाने की आवाज सुन..

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में भाई द्वारा विवाहित बहन को रेप कर गर्भवती किए जाने का मामला सामने आने के बाद अब प्रदेश की राजधानी शिमला से दुष्कर्म की एक और खबर सामने आई है।

ये रही आरोपी की पहचान

यहां स्थिति रामपुर उपमंडल में एक 9 साल की बच्ची का रेप किया गया है। आरोपी शख्स का नाम नानक पुत्र मोहन सिंह बताया गया है, जो कि इस वारदात का खुलासा होने के बाद से ही फरार चल रहा है। यह भी पढ़ें : BREAKING: एक और कार चालक की लापरवाही, 3 घरों के बुझे चिराग

पीड़िता के घर आता-जाता था आरोपी

मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी शख्स पीड़ित बच्ची के पड़ोस में ही रहता था और उसके घर वालों को पहले जानता था। अपनी इसी पहचान के चलते वह कभी कभार उनके घर भी आया करता था। इस बात का फायदा उठाकर आरोपी 12 अक्टूबर की शाम को भी बच्ची के घर में दाखिल हो गया। जहां उसने बच्ची के अलावा किसी अन्य शख्स को ना पाकर इस मौके का नाजायज फायदा उठाया और 9 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दे डाला। यह भी पढ़ें : हिमाचल : बोलेरो की बस से हुई टक्कर, एक ही परिवार के सात लोग थे सवार

पहले से शादीशुदा है आरोपी

मिली जानकारी के अनुसार, बच्ची से रेप कर फरार हुआ आरोपी पहले से ही शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं। वहीं, पीड़िता नेपाली मूल की बताई जा रही है। जिसके घर वाले स्थानीय बागवान के पास सेब के बगीचे में काम करते हैं और पास में किराए का कमरा लेकर निवासरत हैं।

इस तरह हुआ मामले का खुलासा

वहीं, इस पूरी वारदात का खुलासा उस समय हो सका, जब बच्ची के घर के बगल में रहने वाले एक नेपाली दंपति ने उसके चीखने चिल्लाने की आवाज सुनी। इसके बाद जब वे घर में दाखिल हुए तो आरोपी उन्हें देखते ही मौके से फरार हो गया। यह भी पढ़ें : हिमाचल : दो बहनों से छिन गया इकलौता भाई, बाइक में पेट्रोल भरवाने गया था दिनेश फिलहाल, स्थानीय पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट समेत अन्य सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी फरार चल रहा है और उसकी तलाश में पुलिस के द्वारा विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा द्वारा मामले की पुष्टि करते हुए बताया गया है कि आरोपी को जल्द ही पुलिस के द्वारा पकड़ लिया जाएगा। पुलिस द्वारा नियमानुसार जरूरी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख