रामपुर। हिमाचल की राजधानी शिमला के रामपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में आईटीबीपी के जवान की मौत हो गई है। यह हादसा शुक्रवार शनिवार की रात करीब 10 बजे रामपुर के नगोली में मिक्सचर प्लांट के पास हुआ है। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
सड़क से सीधे खड्ड में जा गिरी कार
बताया जा रहा है कि रात दस बजे के करीब आईटीबीपी का जवान मोहन सिंह स्विफ्ट कार में नोगली से दयोटन अपने आईटीबीपी कैंप की तरफ जा रहा था। इसी दौरान जब यह लोग नगोली में मिक्चर प्लांट के पास पहुंचे तो जवान ने कार से नियंत्रण खो दिया और कार लुढ़ककर नोगली खड्ड में जा गिरी। हादसे में जवान बुरी तरह जख्मी हुआ। कार सवार दूसरे व्यक्ति को हल्की चोटें लगी जिसने पुलिस को हादसे की सूचना दी।
यह भी पढ़ें: बंबर ठाकुर के बेटे ने ही चलवाई थी गो.लियां, लुधियाना से बुलाए शूटर ने किया खुलासा
उपचार के दौरान जवान की मौत
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को खाई से बाहर निकाल कर रामपुर अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान जवान की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: श्रीखंड महादेव यात्रा में एक और श्रद्धालु की गई जान, बर्फ पर फिसला पैर
मृतक जवान की पहचान मंडी जिला के कोटली निवासी मोहन सिंह (34) पुत्र तारा चंद के तौर पर हुई है। वहीं हादसे में घायल हुए कार सवार दूसरे व्यक्ति का उपचार चल रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। वही हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल से जुड़ी इस दर्दनाक हादसे की खबर को भी पढ़ें
रावी नदी में थार गिरी, दो युवकों की दर्दनाक मौत, एक जिंदगी के लिए लड़ रहा जंग
हिमाचल के चंबा जिला में बीती आधी रात को एक थार गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार में सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं एक अन्य युवक गंभीर रूप् से घायल हो गया। यह हादसा कैसे हुआ इसका तो अभी तक खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन हादसे ने दो घरों के चिराग हमेशा हमेशा के लिए बुझा दिए हैं। हादसे के बाद मृतकों के गांव में मातम छाया हुआ है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें