#अपराध

June 20, 2024

हिमाचल: घर में अकेली महिला को देख अन्दर घुसा जम्मू का युवक, लूट ली आबरू

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला से महिला के साथ दुराचार का मामला रिपोर्ट हुआ है। महिला को घर में अकेला पाकर आरोपी जबरन घर में घुस आया और उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया। दुराचार के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। यह मामला शिमला जिला के उपमंडल रामपुर के झाकड़ी से सामने आया है। महिला रामपुर के एक गांव की रहने वाली बताई जा रही है।

जम्मू कश्मीर का रहने वाला है आरोपी

इस घटना के बाद महिला मानसिक रूप् से तनाव में है। वहीं उसका पूरा परिवार भी बुरी तरह से आहत हुआ है। पीड़ित महिला ने पुलिस थाना में उसके साथ हुए दुराचार की शिकायत दर्ज करवा दी है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल: मां को साथ लेकर जा रहा था बेटा, सड़क पर हो गई बैल से टक्कर

बताया जा रहा है कि आरोपी जम्मू कश्मीर राज्य का रहने वाला है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि आरोपी इस घिनौनी वारदात को अंजाम देने के बाद अपने राज्य भाग गया होगा।

पुलिस ने करवाया पीड़ित महिला का मेडिकल

पुलिस ने महिला की शिकायत पर दुराचार का मामला दर्ज कर लिया है और महिला का खनेरी अस्पताल में मेडिकल करवाया जा रहा है। यह भी पढ़ें: हिमाचल में ईद मनाने आए थे: सड़क से लुढ़की कार- 5 युवक थे सवार डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने बताया कि महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी की तलाश में जम्मू कश्मीर उसके घर में भी जा सकती है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।

हिमाचल से जुड़ी यह बड़ी खबर भी पढ़ें

हिमाचल में एक दुकानदार ने 11 स्कूली बच्चियों का किया यौन शोषण

हिमाचल की राजधानी शिमला से एक दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दुकानदार ने एक दो नहीं बल्कि 11 स्कूली बच्चियों का यौन शोषण किया है। यह शख्स स्कूल के साथ ही दुकान करता था और उसकी दुकान में आने वाली बच्चियों को बहला फुसला कर वह उनका यौन शोषण करता था। यौन शोषण का शिकार हुई सभी बच्चियां 7वीं से 11वीं कक्षा की छात्राएं हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पेज पर वापस जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख