शिमला। हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। आए दिन पुलिस नशा तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचा रही है, बावजूद इसके प्रदेश से नशे का काला कारोबार नहीं खत्म हो रहा है। ऐसा ही एक नशे का सौदागर अब हिमाचल की पहाड़ों की रानी शिमला में भी पकड़ा गया है। इस नशे के सौदागर के पास काला सोना पुलिस को मिला है।
शिमला पुलिस को मिली कामयाबी
दरअसल हिमाचल की राजधानी शिमला में पुलिस ने एक व्यक्ति से काला सोना कहे जाने वाली चरस की खेप को पकड़ने में सफलता हासिल की है। आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। आरोपी से पुलिस उसके नेटवर्क के बारे में पूछताछ कर रही है, ताकि उसके अन्य साथियों को भी सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सके।
यह भी पढें : हिमाचल: शादी की धाम खाकर घर लौट रहा था शख्स, रास्ते में हो गई अनहोनी
पैदल निकला था नशा बेचने
बताया जा रहा है कि शिमला जिला के ढली पुलिस थाना की टीम गश्त पर निकली थी। जब यह टीम दरभोग के पास खाल नाला में पहुंची तो यहां पुलिस को एक व्यक्ति खड़ा हुआ मिला। पुलिस को उसकी हरकतें संदिग्ध लगी। वहीं व्यक्ति भी पुलिस की टीम को देखकर घबरा गया। शके के आधार पर पुलिस ने आरोपी की तलाशी ली।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के निजी होटल में ठहरा था युवक, चिट्टे की खेप रखी थी साथ- हुआ अरेस्ट
एक किलो से अधिक मिली चरस
तलाशी के दौरान आरोपी के पास से पुलिस को एक किलो 10 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने चरस की खेप को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान दयाल चंद पुत्र भगत राम निवासी गांव क्यार नाला, डाकघर दरभोग, तहसील और जिला शिमला के रूप में हुई है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
यह भी पढें : वकील को परलोक भेज हिमाचल में छिपा बैठा था आरोपी, बोला-बाप की ह*त्या का लिया बदला
आरोपी के साथियों की जुटाई जा रही जानकारी
पुलिस ने आरोपी दयाल चंद के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी के बैकवर्ड और फारवर्ड लिंग खंगालने में जुटी हुई है। पुलिस आरोपी से पूछताछ करेगी और यह जानने का प्रयास करेगी कि उसकी गैंग में और कौन कौन सदस्य शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में दसवीं पास के लिए नौकरी, 20 हजार तक मिलेगी सैलरी, जानें डिटेल
हिमाचल में बढ़ रहा नशे का कारोबार
बता दें कि हिमाचल में पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। जिसमें अब तक कई नशा तस्कर पुलिस की गिरफ्त में हैं। बड़ी बात यह है कि नशे के इस कारोबार में पुरुषों के साथ साथ अब महिलाएं भी उतर चुकी हैं। पुलिस के लिए इन महिला नशा तस्करों को पकड़ना भी एक बड़ी चुनौती साबित होता है।