#अपराध

September 22, 2024

हिमाचल: 21 साल का युवक घर से चलाता था नशे की दुकान, जानें क्या-क्या मिला

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल में पुलिस की सख्ती के बाद भी नशे का कारोबार नहीं रूक रहा है। प्रदेश में आए दिन नशा तस्कर पकड़े जा रहे हैं। कुछ नशा तस्कर तो छोटी उम्र में ही इस धंधे में लिप्त हो रहे हैं, जो चिंता का विषय है। ऐसा ही एक मामला हिमाचल की राजधानी शिमला से सामने आया है। यहां 21 साल का युवक नशे की बड़ी खेप के साथ पकड़ा गया है।

शिमला के कृष्णा नगर में पकड़ा आरोपी

राजधानी शिमला के स्लम एरिया कृष्णा नगर में पुलिस ने एक 21 साल के युवक को नशे की खेप के साथ पकड़ा है। बड़ी बात यह है कि इस युवक ने अपने घर में ही नशे की दुकान खोल रखी थी और घर से ही लोगों को नशा बेचता था। पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है और उसके पास से अवैध शराब के साथ चरस की खेप भी बरामद की है। यह भी पढ़ें: हिमाचल में वाहनों पर लगेगा ग्रीन टैक्स, महंगा होगा वाहन पंजीकरण

21 साल का युवक है आरोपी

पुलिस के अनुसार अवैध शराब और चरस के साथ पकड़ा गया युवक मात्र 21 साल का है और वह लंबे समय से नशा तस्करी के धंधे को अंजाम दे रहा था। शिमला सदन थाना पुलिस के अ नुसार उन्हें पुख्ता सूत्रों से गुप्त सूचना मिली थी कि कृष्णा नगर में एक युवक नशे का कारोबार कर रहा है। इस युवक के चलते क्षेत्र के अन्य युवा नशे के दलदल में धंस रहे हैं। यह भी पढ़ें: हिमाचल में सरकारी नौकरी: इस विभाग में होगी कई पदों पर भर्ती; जानें डिटेल

गुप्त सूचना के आधार पर युवक के घर में दी दबिश

गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। पुलिस ने गुग्गा माड़ी कृष्णा नगर के पास आरोपी के घर में दबिश दी। पुलिस के अनुसार जब उन्होंने कुश ऊर्फ गोमसी के घर का दरवाजा खटखटाया तो युवक घबरा गया। जिससे पुलिस का शक पक्का हो गया। पुलिस ने घर की तलाशी ली तो अंदर अवैध शराब और चरस बरामद हुई। यह भी पढ़ें : हिमाचल का ये एक जिला है सबसे सेफ: शिमला-मंडी का नाम खराब- जानें डिटेल

युवक के घर में अवैध शराब और चरस मिली

पुलिस को आरोपी के घर से देशी शराब की 12 बोतलें और 146 ग्राम चरस मिली है। आरोपी से पकड़े गए नशे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 7 लाख से भी अधिक है। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर नशे को भी कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है । यह भी पढ़ें : हिमाचल: बाइक पर निकला शख्स, मंजिल पर पहुंचने से पहले दुनिया छोड़ गया

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख