शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला में नशे के सरगना इंटर स्टेट चिट्टा तस्कर शाही महात्मा गिरोह पर पुलिस ने आज एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। आज गुरुवार को शिमला पुलिस ने इस गिरोह के 16 सदस्यों को एक ही दिन में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस गिरोह के अब तक 62 सदस्यांे को गिरफ्तार कर चुकी है। यह गिरोह राजधानी के अप्पर शिमला में कई सालों से एक्टिव था।
468 ग्राम चिट्टा मिलने के बाद हुआ था खुलासा
इस मामले का खुलासा तब हुआ था जब कोटखाई में जिला पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने रोहड़ू जा रही एक टैक्सी में सवार जम्मू कश्मीर निवासी मुद्दसीर अहमद के कब्जे से 468 ग्राम चिट्टा बरामद किया था। मामले की जांच जैसे जैसे आगे बढ़ी तो खुलासा हुआ कि इस गिरोह को शाही महात्मा गिरोह का मुखिया शशि नेगी चला रहा था। उसी के इशारे पर इस चिट्टे की खेप को रोहड़ू पहुंचाया जा रहा था।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : गहरी खाई में गिरी स्कूटी, परिवार ने खोया जवान बेटा, पसरा मातम
शाही महात्मा गैंग के अब तक 62 सदस्य गिरफ्तार
मामला सामने आने के बाद इस केस की जांच एसडीपीओ ठियोग सिद्धार्थ शर्मा और कोटखाई एवं ठियोग के एसएचओ की अगुआई में विशेष सेल ने शुरू की। मामले की गहनता से जांच करने पर शाही महात्मा उर्फ शशि नेगी गैंग के अन्य सदस्यों की पहचान की गई और उन्हें गिरफ्तार किया गया। इस तरह से इस गिरोह के अब तक 62 सदस्यों को पुलिस सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी है।
यह भी पढ़ें : एक दोस्त ने कंबल से ढका मुंह, दूसरे ने बनाई वीडियो- जानें क्या हुआ PU में विकास के साथ?
आज 16 सदस्यों को किया गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि यह नशा गिरोह पिछले तीन से चार सालों से रोहड़ू और चिड़गांव में सक्रिय था। इस मामले में अब तक ड्रग मनी का आंकड़ा भी सात से आठ करोड़ रुपए तक पहुंच चुका है। पुलिस द्वारा किए गए वित्तीय जांच और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आज गुरुवार को गैंग के 16 सदस्यों की पहचान की गई और उन्हें गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में कड़ाके की ठंड ने ली व्यक्ति की जान, 51 दिन से नहीं हुई बारिश; जानें कब होगी
इनकी हुई गिरफ्तारी
शिमला पुलिस ने आज रोहड़ू निवासी यशवंत सिंह (53 वर्ष), प्रदीप चौहान (25 वर्ष), ललित ठाकुर (29 वर्ष), बृज मोहन (35 वर्ष), प्रशांत राठौर (30 वर्ष), साहिल ठाकुर (29 वर्ष), हितेश ठाकुर (27 वर्ष), हर्ष धंता (29 वर्ष), सार्थक सूद (27 वर्ष), कुणाल शद्रू (27 वर्ष), जतिन ठाकुर (27 वर्ष) और जुब्बल निवासी श्रेयर मेहता (27 वर्ष), चिड़गांव निवासी अमन नेगी (24 वर्ष), रवेेश (32 वर्ष), विजेन्द्र रावत (35 वर्ष) और मोहित ठाकुर (25 वर्ष) को गिरफ्तार किया है।
हिमाचल सहित अन्य राज्यों में चलता था नशे का कारोबार
जांच में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि शाही महात्मा गैंग ना केवल हिमाचल प्रदेश में बल्कि अन्य राज्यों में भी नशे का कारोबार चला रहा था। पुलिस ने इस गिरोह के खिलाफ पूरी जांच को आगे बढ़ाया और गिरोह के अधिकतर सदस्यों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: कॉलेज के बाहर मिला लाखों का चिट्टा, दो युवक छात्रों को बेचने आए थे नशा
पुलिस के अनुसार शाही महात्मा गैंग के प्रमुख की भी गिरफ्तारी हो चुकी है। जिससे यह अंतरराज्यीय ड्रग रैकेट पूरी तरह से बेनकाब हो गया है। अब तक इस गिरोह के 62 सदस्यों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जो ड्रग्स के अवैध कारोबार में शामिल थे।
क्या कहते हैं एसपी शिमला
एसपी शिमला संजीव गांधी ने कहा है कि ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी और इस तरह के संगठित अपराधों पर सख्ती से काबू पाने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने जनता से भी अपील की है कि वे ड्रग्स से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना पुलिस को देंए ताकि इस तरह के अपराधों को और प्रभावी तरीके से रोका जा सके।