#अपराध

October 13, 2024

हिमाचल: मां-बेटी ने बीच बाजार चलाए लात-घूंसे, युवक की कर दी धुनाई, जानें क्यों

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल की सड़कों पर मनचले युवकों द्वारा सड़क पर आती जाती लड़कियों से छेड़छाड़ करना आम बात हो गई है। इस तरह के मनचले युवकों के चलते ही अब युवतियां घर से बाहर निकलने से भी डरने लगी हैं। ऐसा ही एक मामला हिमाचल की राजधानी शिमला में भी हुआ। लेकिन यहां पर लड़की से छेड़छाड़ करना एक शख्स को भारी पड़ गया। लड़की ने अपनी मां के साथ मिलकर युवक की जमकर धुनाई कर डाली।

लड़की के इस हौंसले की हर कोई कर रहा तारीफ

हालांकि लड़की ने इस बावत पुलिस थाना में कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है, लेकिन लड़की के इस हौंसले को देख कर वहां मौजूद हर कोई उसकी तारीफ कर रहा था। दरअसल यह मामला बीते रोज शनिवार दोपहर का बताया जा रहा है। शिमला शहर के उपायुक्त कार्यालय के पास ही लोअर बाजार में एक मां अपनी बेटी के साथ बैठी हुई थी। यह भी पढ़ें : महिला को निर्विरोध चुना उपप्रधान, जानें कैसे जनता ने निभाया भाईचारा..

लड़के ने कहे थे आपत्तिजनक शब्द

इसी बीच वहां से गुजर रहे एक मनचले व्यक्ति ने लड़की को आपत्तिजनक शब्द कहे। जिससे लड़की गुस्से में आ गई और लड़की और उसकी मां ने व्यक्ति को पकड़ लिया। इतना ही नहीं भरे बाजार में दोनों मां बेटी ने व्यक्ति की जमकर धुनाई कर दी। इस दौरान मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और मामला काफी गरमा गया। यह भी पढ़ें : CM सुक्खू बोले प्रदेश में “बुलडोजर की राजनीति” नहीं होती, जानें क्यों कहा

मां बेटी ने पांच मिनट तक की शख्स की धुनाई

व्यक्ति को लड़की पर फब्तियां कसना भारी पड़ गया। छेड़छाड़ से गुस्साई मां और बेटी ने करीब पांच मिनट तक व्यक्ति पर लात घूंसों से पीटाई की। बाद में व्यक्ति ने माफी मांग कर अपनी जान छुड़ाई। मां और बेटी ने किसी तरह की कोई शिकायत पुलिस थाना में दर्ज नहीं करवाई है। लेकिन मां बेटी द्वारा दिखाई गई इस हिम्मत कई उन लड़कों को सबक है, जो आते जाते लड़कियों पर फब्तियां कसते हैं। यह भी पढ़ें : हिमाचल सहित 11 राज्यों को केंद्र से मिली नई सौगात, रक्षा मंत्री ने किया उद्घाटन

पुलिस के पास नहीं पहुंचा मामला

वहीं जब इस बारे में सदर पुलिस से पूछा गया तो उन्होंने बताय कि इस संबंध में अभी कोई शिकायत नहीं आई है। अगर शिकायत आती है तो कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि हिमाचल में इस समय महिलाओं और युवतियों के साथ आपराधिक मामलों में काफी बढ़ोतरी हुई है। आपराधिक मामले बढ़ने से अब माता पिता अपनी बेटियों को घर से बाहर भेजने से भी डरने लगे हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख