#अपराध

June 29, 2024

पंजाब में किरतपुर नहर के पास मिला लापता टैक्सी ड्राइवर, नहीं बची थी जान

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल के टैक्सी चालक के अपहरण के बाद हत्या कर दी गई है। इस टैक्सी चालक का शव पंजाब में किरतपुर नहर में मिला है। इस टैक्सी चालक हरि कृष्ण रनोट के अपहरण का आरोप पंजाब के लुधियाना के दो पर्यटकों पर लगा था। टैक्सी चालक इन दोनों पर्यटकों को मनाली से शिमला लेकर जा रहा था। इसी बीच वह बिलासपुर के बरमाणा से गायब हो गया था।

बेटे ने लगाया था पिता के अपहरण का आरोप

टैक्सी चालक के बेटे देसराज रनौत ने पिता हरिकृष्ण रनोट की टैक्सी में सवार लुधियाना के दोनों पर्यटकों पर उसके पिता के अपहरण का आरोप लगाया था और शिमला पुलिस के पास मामला दर्ज करवाया था। जब पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की तो पुलिस को लापता हरिकृष्ण की टैक्सी लुधियाना में मिली थी। टैक्सी में खून के धब्बे भी मिले थे। जिसके बाद पुलिस दोनों पर्यटकांे की तलाश में जुटी हुई थी। लेकिन दोनों ही पर्यटक फरार थे।

पंजाब की किरतपुर नहर के पास मिला शव

इस सब के बीच आज पुलिस को लापता टैक्सी चालक हरिकृष्ण रनोत का शव भी मिल गया है। यह शव पंजाब के किरतपुर नहर में मिला है। आशंका जताई जा रही है कि दोनों पर्यटकों ने ही टैक्सी चालक की हत्या कर उसके शव को नहर में फेंका होगा।

यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: लद्दाख में टैंक अभ्यास के दौरान कई जवान शहीद: कई हुए लापता

पुलिस ने अब शव को कब्जे में लेकर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस टैक्सी में सवार दोनों पर्यटकों की तलाा में जुटी हुई है।

लुधियाना के दो युवकों को ला रहा था मनाली से शिमला

लापता टैक्सी चालक हरिकृष्ण रनोत के बेटे देसराज ने पुलिस को बताया था कि उसके पिता 24 जून को पंजाब के लुधियाना के दो पर्यटकों गुरमीत सिंह व जसपाल करण सिंह को लेकर शिमला से मनाली गए थे।

यह भी पढ़ें: खड्ड की तेज धार को नहीं संभाल पाया विशाल: दोस्तों के साथ नहाने गया था

25 जून को वह अपनी आल्टो गाड़ी में दोनों पर्यटकों को मनाली से वापस शिमला ला रहे थे। 25 जून को रात करीब 8 बजकर 20 मिनट पर उसकी पिता से बात हुई तो उन्होंने बताया कि वह बरमाणा पहुंचे हैं और उसके बाद से उनका फोन बंद हो गया।

बरमाणा से टैक्सी समेत अचानक लापता हो गया था चालक

देसराज ने बताया था कि उसके पिता की अंतिम मोबाइल लोकेशन बरमाणा थी, जहां पर परिवार ने तीन दिन तक उनकी तलाश की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा। यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: हमीरपुर और नादौन में इनकम टैक्स की बड़ी रेड- CRPF तैनात देसराज की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों पर्यटकों की तलाश शुरू कर दी थी। इसी बीच पुलिस को लापता टैक्सी लुधियान में मिली थी। टैक्सी के अंदर पुलिस को खून के धब्बे भी मिले थे।

पुलिस दोनों पर्यटकों की तलाश में जुटी

अब पुलिस को लापता टैक्सी चालक हरकृष्ण रनोत का शव भी पंजाब में किरतपुर नहर के पास ही मिला है। ऐसे में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। लुधियाना के दोनों पर्यटकों की तलाा की जा रही है। दोनों पर्यटकों के मिलने के बाद ही इस पूरे मामले पर से पर्दा उठ सकेगा। अभी टैक्सी चालक के शव मिलने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि चालक का शव पंजाब के किरतपुर नहर के पास से मिल गया है।

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख