#अपराध

May 30, 2024

हिमाचल: फेसबुक पर दोस्ती, मिलने बुलाई किशोरी से युवक ने किया मुंह काला

शेयर करें:

शिमला। आज के दौर में सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां पर आपकी आपकी कई अनजान लोगों से दोस्ती हो जाती है। छोटी उम्र के युवा सोशल मीडिया पर मिलने वाले अनजान लोगों की तरफ ज्यादा आकर्षित होते हैं। जो बाद में उनके लिए मुश्किलें पैदा कर देते हैं। ऐसी ही एक किशोरी को सोशल मीडिया पर युवक से दोस्ती भारी पड़ी और युवक ने किशोरी से दुष्कर्म कर दिया।

किशोरी की फेसबुकर पर हुई थी युवक से दोस्ती

मामला हिमाचल की राजधानी शिमला से सामने आया है। यहां एक नाबालिग किशोरी की सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर एक युवक से दोस्ती हो गई। जिसके बाद युवक ने किशोरी को बहला फुसला कर मिलने बुलाया और फिर उसके साथ दुष्कर्म कर दिया। यह भी पढ़ें: बाइक पर घर लौट रहा था शख्स ट्राले ने भेज दिया परलोक अब मामला छोटा शिमला पुलिस थाना के पास पहुंच गया है। पुलिस ने किशोरी की शिकायत पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

अपने साथ ले गया युवक और कर दिया दुष्कर्म

पुलिस को दिए बयान में पीड़िता ने बताया कि उसकी एक युवक से इसी वर्ष फरवरी 2024 में फेसबुक पर एक युवक से दोस्ती हुई थी। कुछ दिन बात करने के बाद मार्च महीने में आरोपी युवक उसे अपने अस्थाई निवास स्थान पंथाघाटी ले गया। पंथाघाटी में आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। यही नहीं उसके बाद आरोपी युवक उसे कुमारसैन में अपने घर ले गया। यह भी पढ़ें: पैराग्लाइडिंग करते जमीन पर गिरा महाराष्ट्र का पर्यटक, नहीं बची जान

पुलिस के पास पहुंची पीड़िता

पीड़िता के अनुसार आरोपी ने अपने घर में भी उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी की पहचान पुनीत के रूप में हुई है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मामले की आगामी छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाने के बाद आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें: युवक ने सालों तक किया युवती से अनर्थ, फिर छोटी जाति की कह कर छोड़ी

कांगड़ा जिला में भी शादी के नाम पर किया दुष्कर्म

बता दें कि आज यानी गुरुवार को ही कांगड़ा जिला के इंदौरा क्षेत्र में भी एक दुष्कर्म का मामला सामने आया था। यहां युवक शादी का झांसा देकर युवती से कई सालों तक शारीरिक संबंध बनाता रहा। लेकिन अब जब युवती ने युवक पर शादी करने का दवाब बनाया तो युवक ने उसे छोटी जाती का कहकर शादी से इंकार कर दिया। युवती ने अब पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख