शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में फेरी वाले से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। एक तरफ जहां पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं अब फेरी वाले पीड़ित युवक का भी पुलिस ने मेडिकल करवा लिया है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर ही पुलिस अब बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है। पीड़ित युवक विशेष समुदाय से संबंध रखता है।
फेरी वाले पर की थी थप्पड़ों की बौंछार
बता दें कि दो दिन पहले ही शिमला के धामी में एक बाइक पर फेरी लगाने वाले युवक के साथ स्थानीय व्यक्ति ने मारपीट की थी। फेरी वाले युवक पर थप्पड़ांे की बौंछार करते हुए उसे मुर्गा भी बनाया था। आरोपियांे ने इस सारे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। वीडियो वायरल करना ही इन लोगों को भारी पड़ गया।
यह भी पढ़ें : शादी में खाना बनाने आया था हलवाई, थोड़ी देर में छोड़ गया दुनिया
बालूगंज थाना ने 24 घंटे में पकड़े पांच युवक
शिमला के बालूगंज थाना प्रभारी ने इस वीडियो पर संज्ञान लिया और खुद मामले की तहकीकात करने के लिए धामी क्षेत्र का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की और इस मामले में पांच युवकों को 24 घंटे के अंदर बड़ी कार्रवाई करते हुए हिरासत में लिया। इन पांचों युवकों से पुलिस ने बीते रोज पांच घंटे तक पूछताछ की और उन्हें आज फिर थाना में तलब किया गया था।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में अब नहीं खुलेंगे प्राइवेट नर्सिंग कॉलेज, जानें क्या है वजह
पीड़ित युवक का करवाया जा रहा मेडिकल
पुलिस ने पांचों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं पुलिस ने इस मामले में पीड़ित युवक की भी पहचान कर ली है। पीड़ित युवक का पुलिस ने मेडिकल करवा दिया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: करवाचौथ की शॉपिंग करने गई 3 बच्चों की मां फरार- इंतजार करता रह गया पति
पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी ने बताया कि अमानवीय कृत्य करने वाले दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस नियमों के तहत सारी कार्रवाई करेगी।
यह भी पढ़ें : संजौली मस्जिद को तोड़ने का काम शुरू, HC में सुनवाई से पहले वक्फ बोर्ड ने दी मंजूरी
शालाघाट में रहता है पीड़ित युवक
एसपी संजीव गांधी ने बताया कि पीड़ित युवक यूपी का रहने वाला है और मौजूदा समय में वह अर्की के शालाघाट में रहता है। वह धामी क्षेत्र में सामान आदि बेचने आता था। दो दिन पहले भी वह सामान बेचने के लिए धामी क्षेत्र पहुंचा था। लेकिन यहां पर संजीव नाम के एक युवक और उसके अन्य साथियों ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट की।
यह भी पढ़ें : हिमाचल बिजली बोर्ड ने 81 ड्राइवरों को नौकरी से निकाला, पहले इंजीनियरों के पद किए थे खत्म
वायरल वीडियो में जान से मारने की धमकी दे रहा शख्स
इतना ही नहीं वायरल हुए वीडियो में संजीव नाम का शख्स पीड़ित को तलवार से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़ित को इस दौरान मुर्गा भी बनाया गया। एसपी संजीव गांधी ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं पीड़ित का मेडिकल करवाया जा रह है।