शिमला। हिमाचल प्रदेश स्थित जिला शिमला के तहत आते रोहड़ू उपमंडल से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। जहां घर की रसोई में काम करते वक्त एक विवाहिता सिलेंडर से लीक हुई गैस के कारण लगी आग में जलकर मर गई। मगर इस हादसे को लेकर मृतक महिला के पिता का कहना है कि उनकी बेटी की हादसे में मौत नहीं हुई, बल्कि उनके दामाद ने उसे जलाकर मार डाला है।
जानें, क्यों कही हत्या की बात
दरअसल, बताया ये जा रहा है कि आग लगने के बाद किचन में रखी एक पेट्रोल से भरी बोतल भी आग की चपेट में आ गई थी, जिसके कारण आग और अधिक फैल गई। मगर इसी पेट्रोल वाली बात को लेकर लड़की के पिता का कहना है कि उनके दामाद ने उनकी बेटी पर पेट्रोल छिड़क कर उसे आग लगा दी और उसे मार डाला।
जान गंवाने वाली की पहचान
जान गंवाने वाली महिला का नाम पूजा बताया गया है, जिसकी उम्र अभी 28 साल थी। मृतक पूजा के पिता राम लाल जुब्बल तहसील के तहत आते खौणी गांव के रहने वाले हैं, जिन्होंने पुलिस को शिकायत सौंपते हुए इस मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग उठाई है।
यह भी पढ़ें: जयराम की CM सुक्खू को नसीहत- मेरे विधानसभा क्षेत्र में आएं, लेकिन यहां झूठ न बोलें
पहले भी मारपीट करता था दामाद रिंकू
पूजा के पिता की मानें तो उनका दामाद रिंकू पहले भी उनकी बेटी को प्रताड़ित करता था और उसके साथ मारपीट भी किया करता था। आपको बता दें कि मृतक का पति मूलरूप से बराल गांव का रहने वाला है, लेकिन वह फिलवक्त में अपनी पत्नी पूजा के साथ अंबेदकर नगर में किराए के मकान में रहता था।
यह भी पढ़ें: सक्खू सरकार की कर्ज लेने की लिमिट हुई खत्म-पेंशन देने के भी पैसे नहीं
पति के मुताबिक़ क्या है कहानी
वहीं, मृतक पूजा के पति रिंकू का कहना है कि बीते 27 नवम्बर को पूजा अपने क्वार्टर में ही शाम के वक्त खाना बना रही थी। तभी अचानक गैस लीकेज के कारण किचन में आग लग गई और पूजा उसके चपेट में आ गई। रिंकू की मानें तो किचन में रखी पेट्रोल की बोतल के चलते आग और अधिक ज्यादा फ़ैल गई, जिस कारण से पूजा का शरीर भी बुरी तरह से झुलस गया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: जज्बे के आगे गरीबी हारी, भाई-बहन दोनों बने अंग्रेजी के प्रवक्ता
इस दौरान उसने अपनी पत्नी को बचाने का प्रयास भी किया, जिसमें उसके हाथ तक झुलस गए। इसके बाद किसी तरह आग पर काबू पाने के बाद पूजा को घायल हालत में सिविल अस्पताल रोहड़ू ले जाया गया। मगर हालत ज्यादा खराब होने के चलते पहले उसे आईजीएमसी शिमला और फिर वहां से पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल की 153 मिनी आंगनबाड़ी हुई अपग्रेड, अब होगी वर्कर और हेल्पर की भर्ती
पिता की शिकायत पर दर्ज हुआ केस
जहां पर इलाज के दौरान बीते कल पूजा की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने पूजा के पिता द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर भी मामला दर्ज कर लिया है और जांच को आगे बढ़ा रही है। मामले की पुष्टि रोहड़ू DSP रविंद्र नेगी के द्वारा की गई है।