शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां घर में काम पर रखे दंपत्ति ने ही घरवालों के खाने में जहर मिला दिया। जहरीला खाना खाने से परिवार के सदस्य बेहोश हो गए। इस बीच दोनों दंपत्ति नौकर घर का कीमती सामान चुराकर मौके से फरार हो गए। अब यह मामला पुलिस के पास पहुंच गया है।
नेपाली जोड़े को काम पर रखना पड़ा महंगा
हिमाचल पुलिस लगातार लोगों को अगाह करती है कि घर मंे किसी को भी काम पर रखने से पहले उनकी वेरिफिकेशन करवा लें। लेकिन फिर भी कई लोग लापरवाही बरतते हैं और इसका उन्हें खामियाजा भी भरना पड़ता है। ऐसा ही कुछ हुआ है राजधानी शिमला के जुब्बल में। यहां एक बागवान को दंपत्ति जोड़े को घर में नौकर के रूप् में रखना महंगा पड़ गया।
यह भी पढ़ें: सामान छोड़ घर वापस लौट रहा था ठाकुर, पर उससे पहले ही छिन गई जिंदगी
4 से पांच दिन पहले ही काम मांगने आया था नेपाली दंपति
मामला जुब्बल के चिवा गांव से सामने आया है। पुलिस को सौंपी शिकायत में कुमारी मारिषा ने बताया कि वह अपनी मां उषा और दादी रेशमा के साथ चिवा गांव में रहती हैं। चिवा गांव में ही उनके सेब के बगीचे भी हैं। जिनमें काम करने के लिए उन्हें एक केयर टेकर अंकेश को रखा है। करीब चार से पांच दिन पहले एक नेपाली मूल का दंपति जोड़ा कृष्णा और ईषा उनके घर काम मांगने आए थे।
यह भी पढ़ें : हिमाचल की यामिनी खेलेगी इंटरनेशनल, एथलीट रह चुकी है मां
सेब बगीचे में काम करने को रखे थे नेपाली दंपत्ति
मारिषा ने बताया कि उन्होंने सेब के बगीचे में काम करने के लिए अपने केयर टेकर अंकेश के साथ इस दंपति जोड़े कृष्णा व ईशा को भी रख लिया। कृष्णा अंकेश के साथ बगीचे में काम करने लगा और उसकी पत्नी ईषा रसोईघर में मां के साथ काम करने लगी। लेकिन इसी बीच आज सुबह जब वह उठी तो देखा कि उसकी मां, दादी और केयर टेकर अंकेश बेहोश मिले।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : घर पर बिना बताए कहीं चली गई विधवा महिला, 10 दिन से ढूंढ रहे परिजन
परिवार को जहरीला पदार्थ खिलाकर नेपाली दंपति फरार
मारिषा ने बताया कि जब उन्हांेने चेक किया तो कृष्णा और ईशा घर से गायब थे। मारिषा ने पुलिस को सौंपी शिकायत में आरोप लगाया है कि नेपाली दंपत्ति ने खाने में कोई जहरीला पदार्थ दे दिया और खुद फरार हो गए। यही नहीं घर से कीमती सामान के साथ दादी के दो सोने के कंगन भी गायब हैं। मारिषा ने शक जाहिर किया है कि नेपाली दंपति उनके घर में चोरी कर फरार हुए हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : पंचायत घर में बैठे थे उपप्रधान और वार्ड पंच, बाहर से किसी ने लगा दिया ताला
पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच
वहीं मारिषा की शिकायत पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 305 , 123, 3(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले जांच शुरू कर दी है। बता दंे कि हिमाचल में संजौली मस्जिद विवाद के बाद लोग बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की वेरिफिकेशन की मांग कर रहे हैं। अगर इन नेपाली दंपत्ति की भी वेरिफिकेशन हुइ होती तो पुलिस इन्हें आसानी से पकड़ सकती थी।