#अपराध

December 7, 2024

हिमाचल में तार-तार हुए रिश्ते, मामा ने 7 साल की भानजी से किया मुंह काला

शेयर करें:

शिमला। देवभूमि कहे जाने वाले हिमाचल प्रदेश में आए दिन रिश्ते तार तार हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला हिमाचल की राजधानी शिमला से सामने आया है। यहां एक सात साल की मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बड़ी बात यह है कि बच्ची के साथ इस घिनौनी वारदात को अंजाम देने वाला शख्स उसकी मां का भाई है।

रिश्ते हुए तार तार

मिली जानकारी के अनुसार शिमला शहर में एक मामा ने रिश्तों को तार तार करते हुए अपनी ही सात साल की मासूम भानजी के साथ दुष्कर्म कर डाला है। पीड़ित बच्ची की मां ने पुलिस थाना में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। वहीं पुलिस ने पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें : कार में छिपा रखी थी नशे की खेप- पुलिस ने ऐसे गिरफ्तार किए 3 चिट्टा तस्कर

बच्चों के साथ मायके आई थी महिला

पुलिस को सौंपी शिकायत में पीड़ित बच्ची की मां ने बताया कि उनका परिवार शिमला में किराये के मकान में रहता है। जबकि उसका मायका भी शिमला में ही है। पीड़िता की मां के अनुसार वह अपने बच्चों के साथ मायके आई हुई थी। पहली दिसंबर को जब वह अपने मायके में मौजूद थी, तभी रिश्ते में उसके चचेरे भाई ने उसकी सात साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। यह भी पढ़ें : एसपी इल्मा अफरोज की बढ़ी मुश्किलें! सुक्खू सरकार ने मांगी जांच रिपोर्ट

मामा ने कर दी घिनौती हरकत

पीड़ित बच्ची ने जब इस बारे में अपनी मां को बताया तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। पीड़िता की मां ने पुलिस थाना में पहुंच कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया और सख्त सजा की मांग की। वहीं पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी शादीशुदा बताया जा रहा है। यह भी पढ़ें : कमरे में बैठी थी अंशिका, भाई ने दरवाजा खोल देखा तो..

आरोपी गिरफ्तार

मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर महिला पुलिस थाना में भारतीय न्याय संहिता की धारा 64(2), 65(2) व 351(2) 6 पोक्सो अधिनियम में केस दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख