शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक 20 साल की युवती ने जंगल में जाकर आत्महत्या कर ली है। बड़ी बात यह है कि तीन दिन पहले ही लड़की के प्रेमी ने भी फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिससे युवती काफी आहत थी और बीते रोज रविवार को युवती ने भी समरहिल के जंगल में जाकर फंदा लगा लिया।
प्रेम प्रसंग में युवक के बाद युवती ने छोड़ी दुनिया
मामला शिमला के बालूगंज थाना से सामने आया है। वहीं मृतक युवक सिरमौर जिला के टिटियाणा की रहने वाली बताई जा रही है। सूत्रों से मिली सूचना के अनुसार यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। मृतक युवती का अपनी ही रिश्तेदारी में एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग था। हालांकि दोनों के परिजनों को भी इसकी जानकारी थी। लेकिन कुछ समय से युवक और युवती के संबंधों में कुछ खटास आ गई थी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : निजी बस संचालक की दादागिरी, बीच सड़क में अध्यापिकाओं से की बदतमीजी
शादी से इंकार करने पर युवक ने कर ली थी आत्महत्या
इसी बीच लड़की ने लड़के से शादी करने से इंकार कर दिया। जिससे आहत होकर लड़की के प्रेमी ने तीन दिन पहले ही सोलन में आत्महत्या कर ली थी। प्रेमी के इस तरह से आत्महत्या करने से लड़की को गहरा सदमा लगा और वह भी उदास रहने लगी। इसी बीच रविवार की रात को लड़की शिमला के समरहिल के जंगल में चली गई और उसने वहां पर जाकर आत्महत्या कर ली।
यह भी पढ़ें : प्रतिभा सिंह की बैठक में नहीं पहुंचे CM सुक्खू और उनके 7 सिपाही, CPS/MLA भी गायब
जंगल में पेड़ से लटका मिला युवती का शव
आज सोमवार सुबह जंगल में गए कुछ लोगों ने लड़की को फंदे पर झूलते देखा तो इसकी सूचना समरहिल चौकी को दी। जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के अस्पताल भेज दिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल की बेटी को केंद्र में मिली बड़ी जिम्मेदारी, पहले अटेंप्ट में पास किया UPSC एग्जाम
20 साल की थी युवती
शिमला पहुंचे युवती के परिजनों से भी पुलिस ने पूछताछ की है। वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतक युवती की पहचान बदला हुआ नाम, अंशिका उम्र 20 साल गांव बांटा टिटियाणा तहसील कफोटा जिला सिरमौर के रूप में हुई है। युवती शिमला में अपने भाई के पास रहने के लिए आई थी। मृतक युवती का भाई एचपीयू में पीएचडी की पढ़ाई कर रहा है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : शटरिंग करते गिर गया सुरेश, साथियों ने पहुंचाया अस्पताल, नहीं बच पाया
क्या कह रही पुलिस
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस ने बताया कि शिमला के समरहिल में एक युवती के सुसाइड का मामला दर्ज हुआ है। प्रथम दृष्टया में मामला प्रेम प्रंसग का लग रहा है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया है और मामले में जांच शुरू कर दी है।