शिमला। हिमाचल पुलिस द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाइयों के बावजूद भी सूबे के नशा तस्करों का हौसला कम नहीं हो रहा है। ताजा मामला राजधानी शिमला के तहत आते ठियोग इलाके से सामने आया है। जहां सैलून चलाने वाले एक युवक को नशे की बड़ी खेप और ढाई लाख रुपए कैसे के साथ पकड़ा गया है।
ये रही आरोपी की पहचान- इतना नशा बरामद
पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। आरोपी युवक का नाम सोहन लाल उर्फ हैप्पी बताया गया है, जो कि राजभवन भवन राहीघाट ठियोग का रहने वाला बताया गया है। आरोपी युवक के कब्जे से 824 ग्राम अफीम ढाई लाख रुपए की नकदी बरामद की गई है। वहीं, शुरूआती छानबीन में इस बात का भी पता चला है कि आरोपी युवक ठियोग में सैलून चलाता है।
यह भी पढ़ें: सोलन मामले में खुलासा: 22 साल का प्रेमी निकला आरोपी, 4 बच्चों की मां थी सुमन
इस तरह पकड़ में आया आरोपी
बतौर रिपोर्ट्स, स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम के लोग ढली, कुफरी, फागू और ठियोग क्षेत्र में गश्त करने निकले हुए थे। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि एक युवक नशे की खेप लेकर इधर उधर भटक रहा है। इसी जानकारी के आधार पर टीम ने ठियोग के राहीघाट में छापेमारी कर हैप्पी नामक युवक को धर दबोचा।
आरोपियों के कनेक्शन खोजने में जुटी पुलिस
पुलिस ने आरोपी के पास से बरामद नशे की खेप को अपने कब्जे में लेकर एनडीपीएस एक्ट के तहत उसके खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी से इस बात का पता लगाने में जुटी हुई है कि वह नशे की खेप किसके पास पहुंचाने जा रहा था। इसके अलावा पुलिस आरोपी के साथियों का भी पता लगाने का प्रयास करने में जुटी है। मामले की पुष्टि डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा के द्वारा की गई है।