#अपराध

July 29, 2024

हिमाचल में पंजाब रोडवेज के चालक परिचालक की दादागिरी, तोड़े पिकअप के शीशे

शेयर करें:

ऊना। हिमाचल प्रदेश और पंजाब पड़ोसी राज्य है। यहां के नागरिकों का काम के सिलसिले में कभी पंजाब तो कभी हिमाचल आना-जाना लगा रहता है। लेकिन फिर भी दोनों राज्यों के लोगों के बीच किसी ना किसी बात को लेकर अकसर विवाद होता रहता है। ऐसा ही एक मामला ऊना जिला मुख्यालय के साथ लगते लालसिंगी से सामने आया है। यहां पंजाब रोडवेज के बस चालाक और परिचालक ने हिमाचल के पिकअप चालाक की जमकर धुनाई कर दी है।

ओवरटेक को लेकर हुई मारपीट

यह मारपीट ओवरटेक को लेकर की गई है। पंजाब रोडवेज के चालक और परिचालक की इस दादागिरी से पिकअप चालक सुरेन्द्र निवासी बरनोह को काफी चोटें आई हैं। पीड़ित पिकअप चालक ने पंजाब रोडवेज के चालक शमशेर सिंह और परिचालक हैप्पी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है और मामले में न्याय की मांग की है। यह भी पढ़ें: हिमाचल में फैला था पंजाब के तस्कर ‘जिम्मी’ का नेटवर्क: चिट्टा लिए 5 अरेस्ट

जालंधर से घर की ओर लौट रहा था सुरेन्द्र

मिली जानकारी के अनुसार पिकअप चालक सुरेन्द्र गाड़ी में कुल्लू से सामान पहुंचाने जालंधर गया था। इसके बाद सामान जालंधर उतारकर सुरेन्द्र अपने घर बरनोह की ओर निकल आया। यह भी पढ़ें: हिमाचल: 5 साल की बच्ची के साथ 14 वर्षीय लड़के ने की नीच हरकत घर आते वक़्त पंडोह में सुरेन्द्र ने पंजाब रोडवेज की एक बस से पास लेने की कोशिश की, लेकिन बस चालक पास नहीं दे रहा था। बाद में थोड़ा आगे जाकर ईसपुर मोड़ के पास सुरेन्द्र ने बस से पास ले लिया।

लोहे की रॉड के परिचालक ने किया था हमला

जैसे ही सुरेन्द्र की पिकअप आगे निकली बस चालाक बार.बार उसे हॉर्न मारकर परेशान करने लगा। इसी बीच लालसिंगी में पहुंचने पर चालक ने बस को पिकअप के आगे लगा दिया और बस का परिचालक लोहे की रॉड लेकर पिकअप चालक के पास पहुंचा। बस के परिचालक ने लोहे की रॉड से पिकअप के फ्रंट शीशे को तोड़ दिया। वहीं पिकअप चालक के साथ भी मारपीट की। इस मारपीट में पिकअप चालक की जेब से 17 हजार रुपए कहीं गिर गए।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

पिकअप चालक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी राकेश सिंह ने कहा है कि पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत बस के चालक और परिचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख