#अपराध

June 25, 2024

मां-बाप को अकेला छोड़ गया घर का कमाऊ बेटा: अभी सिर्फ 22 साल थी उम्र

शेयर करें:

ऊना। हिमाचल के ऊना जिला में एक परिवार पर उस समय दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, जब उन्हें पता चला कि उनके 22 साल के बेटे ने फंदा लगा लिया है। बेटा मेहनत मजदूरी करने लगा था और पिता की आर्थिकी बढ़ाने में मदद कर रहा था। लेकिन इसी बीच युवक ने फंदा लगा लिया। हालांकि अभी तक फंदा लगाने के कारणों का पता नहीं चला है।

22 साल के युवक ने लगाया फंदा

बतााय जा रहा है कि युवक क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के निर्माणााधीन भवन में मजूदरी करता था। युवक ने निर्माणाधीन भवन में ही फंदा लगा लिया। मृतक युवक की पहचान 22 वर्षीय रफी गुल पुत्र सिरा गुल हक निवासी गायनारी सील डंगा कलोथ बंजार सील वेस्ट बंगाल के रूप में हुई है। युवक पिछले एक माह से क्षेत्रीय अस्पताल के भवन निर्माण में मजदूरी कर रहा था। यह भी पढ़ें: विक्रमादित्य सिंह के विभाग के हाल, पांच दिन में ही उखड़ गई नई नवेली सड़क

कुछ देर काम करने के बाद लगा लिया फंदा

बताया जा रहा है कि रोजाना की ही तरह आज सोमवार सुबह भी रफी गुल क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में अपने काम पर पहुंचा था। कुछ देर काम करने के बाद युवक ने साइड में जाकर फंदा लगा लिया। यह भी पढ़ें: प्री मानसून की दस्तक: भारी बारिश का अलर्ट- खोले जा रहे डैम के गेट, जानें डिटेल उसके साथ काम करने वालों ने जब युवक को फंदे पर झूलते देख पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।

पुलिस कर रही मामले की जांच

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस ने वहां काम कर रहे अन्य लोगों के बयान भी दर्ज किए हैं। मृतक के साथ काम करने वाले लोगों ने बताया कि रफी गुल पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान था। पुलिस अधीक्षक ऊना राकेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख