#अपराध

September 7, 2024

अजब अपराध की गजब कहानी: सड़क किनारे छोड़ गया 135 पेटी शराब, फिर..

शेयर करें:

मंडी। हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में अजब अपराध की गजब खबर सामने आई है। यहां स्थित जोगिंद्रनगर पुलिस ने गश्त के दौरान शराब की 135 पेटियां पकड़ी हैं। लेकिन ना ही शराब ले जाने वाले चालक का कुछ पता चला, ना ही उसकी टैम्पो का।

लोगों ने दी जानकारी

जानकारी मिली है कि जोगिंद्रनगर पुलिस गश्त पर थी। इसी दौरान गुम्मा बाजार पहुंचने पर वहां पर खड़े लोगों ने पुलिस को जानकारी दी कि कुछ देर पहले ही एक टैंपों शराब की पेटियों को भरकर यहां से निकला है। पैंटो चालक मंडी की ओर गया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत एक्शन में आई। यह भी पढ़ें: 32 हजार पहुंचा कैंसर पीड़ितों का आंकड़ा, रिपोर्ट ने चौंकाया

सड़क किनारे रखी शराब

इसके बाद पुलिस ने उस गाड़ी का पीछा किया। लेकिन पुलिस को अजीबो-गरीब घटना देखने को मिली। जैसे ही पुलिस खारसा लिंक रोड की तरफ निकली तो जंगल के बीच 2 अलग-अलग स्थानों से सड़क किनारे ये शराब की पेटियां बरामद हुई। अहम बात यह है कि पुलिस ने यह शराब सड़क के किनारे से 135 पेटिंया बरामद की है।

टैंपो चालक निकला शातिर

शातिर चालक को भनक हो गई थी कि पुलिस उसके पीछ है जिसके चलते उसने सड़क किनारे ये शराब की पेटियां छोड़ दी। जोगिंद्रनगर पुलिस थाना प्रभारी सकीनी कपूर ने बताया कि शराब ले जाने के मामले में टैम्पो चालक और मालिक के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया और जांच जारी है। यह भी पढ़ें: फोन सुनते फिसला पैर- सीधे खाई में गिरे मंत्री के सहयोगी पिंटू जिंटा

पुंघ में पिकअप से पकड़ीं अंग्रेजी शराब

वहीं एक अन्य मामले में सुंदरनगर पुलिस ने पुंघ में नाकाबंदी करते हुए बिलासपुर की तरफ से मंडी की तरफ जा रही एक महिंद्रा पिकअप से 90 पेटी ओल्ड मॉक अवैध शराब बरामद की है। जानकारी के अनुसार रात करीब 1.00 बजे पुलिस द्वारा नाका लगाया गया था। इस दौरान बिलासपुर की ओर से आई जीप को पुलिस ने जांच के लिए रोका। जिसमें 90 पेटियां ओल्ड मोंक ब्रांड रम की बरामद हुईं। पुलिस की मांग पर जीप चालक इसका कोई भी परमिट पेश नहीं कर सका।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

 
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख