#अपराध

June 13, 2024

HP पुलिस की नौकरी छोड़ने को मजबूर हुआ हेड कांस्टेबल: अधिकारियों पर गंभीर आरोप

शेयर करें:

नाहन। हिमाचल प्रदेश पुलिस के एक कर्मचारी ने अपने सीनियर अधिकारी पर प्रताड़ना के आरोप लगाए है। इस कर्मचारी ने एक साथ दो से तीन वीडियो बनाकर अपनी व्यथा सुनाई है। बड़ी ात यह है कि इस पुलिस कर्मचारी ने वीडियो में ही अपने पद से रिजाइन करने की बात कही है। मामला हिमाचल के सिरमौर जिला के कालाअंब से सामने आया है।

सीनियर पर प्रताड़ना के लगाए आरोप

यह कर्मचारी पुलिस विभाग में सिरमौर जिला के कालाअंब पुलिस थाना के तहत हैंड कांस्टेबल के पद पर तैनात है। इस हैड कांस्टेबल का नाम जसबीर सैनी बताया जा रहा है। प्रताड़ना के आरोप लगाते हुए इस कर्मचारी ने अपने पद से रिजाइन दिया है। वहीं बीती रात से ही यह हैड कांस्टेबल घर भी नहीं लौटा है। जिसके बाद परिजनों ने जसबीर सैनी की तलाश शुरू कर दी है।

मारपीट को हत्या का प्रयास का बना रहे मामला

वीडियो में पांवटा साहिब के नवादा का रहने वाला मुख्य आरक्षी जसबीर सैनी ने बताया कि एक मामूली मारपीट के मामले में उसके अधिकारी उस पर हत्या के प्रयास का मामला लगाने का दवाब बना रहे हैं। मामले में पुलिस अधीक्षक ने महज आधे घंटे में कार्यालय में हाजिर होने के निर्देश दिए थे। जसबीर सैनी ने बताया कि वह करीब डेढ़ साल से कालाअंब में तैनात है।

कार मोबाइल छोड़ लापता हुआ पुलिस जवान

बताया जा रहा है कि तीन तीन वीडियो बनाने के बाद जसबीर सैनी अपना फोन व कार को कालाअंब में छोड़ कर कहीं लापता हो गया है। तकरीबन 10 मिनट के वीडियो में मुख्य आरक्षी जसबीर सैनी ने सवाल उठाया कि 307 सेक्शन कैसे लगा सकते हैंए अफसर मुझ पर ये सेक्शन लगाने का दबाव डाल रहे थे। जिसके चलते वह मानसिक रूप से काफी परेशान है।

परिजन कर रहे तलाश

जसबीर सैनी के इस वीडियो के सामने आने के बाद से जहां उसके परिजन परेशान हैं, वहीं पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया है। जसबीर सैनी के भाई ने बताया कि मंगलवार को जसबीर एसपी से मिलने आया था। लेकिन उसके बाद से वह वापस नहीं लौटा। यह भी पढ़ें: ऐसे बहू से भगवान बचाए: वीडियो रिकॉर्डिंग लेकर SP के पास पहुंचे सास-ससुर उन्होंने बताया कि ऐसा प्रतीत हो रहा है जसबीर ने नाहन से कालांअब लौटते समय यह वीडियो बनाए थे। वहीं इस सारे मामले में पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा ने बताया कि कांस्टेबल द्वारा पुलिस के उच्च अधिकारियों पर लगाए गए आरोप झूठे और गैर-जिम्मेदाराना हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख