शिमला। हिमाचल प्रदेश में बढ़ते अपराधों के आंकड़ों ने चिंता को बढ़ा दिया है। प्रदेश में विगत डेढ़ साल के समय दर्ज हुए अपराध के मामलों के आंकड़े सामने आए हैं। आंकड़े बताते हैं कि पिछले डेढ़ साल तक प्रदेश में हत्या के 138, रेप के 498, सामान्य झगड़ों के 511, चोरी के 1643, डकैती के 4 मामले दर्ज किए गए हैं। विधानसभा के मानसून सेशन के दौरान ये जानकारी लिखित जबाव में सामने आई है।
मंडी में सुरक्षित नहीं बेटियां
अपराध के आंकड़ों में सामने आया है कि रेप के सबसे ज्यादा केस मंडी जिले में दर्ज किए गए। महिला सुरक्षा के लिहाज से मंडी जिला प्रदेश में सबसे असुरक्षित जिला है। जिला मंडी में रेप के 75 केस दर्ज हुए।
यह भी पढ़ें: अनुराग बोले- हिमाचल में आर्थिक संकट कांग्रेस के कारण, इनसे नहीं चलेगी सरकार
इसके बाद शिमला में 56, सिरमौर में 69, सोलन में 34, ऊना में 26 रेप, बद्दी में रेप के 48, बिलासपुर में 30, चंबा में 29, हमीरपुर में 7, कांगड़ा में 57, किन्नौर में 14, कुल्लू में 35, पुलिस जिला नूरपुर में 18 मामले दर्ज हैं।
लाहौल-स्पीति सबसे सुरक्षित
करसोग से भाजपा विधायक दीपराज ने प्रदेश के अपराधों के आंकड़ों की जानकारी सरकार से मांगी थी, जिसका लिखित जवाब प्रदेश सरकार द्वारा दिया गया।जिसमें खुलासा हुआ है कि लाहौल-स्पीति जिला में रेप का एक भी मामला पिछले डेढ़ साल में सामने नहीं आया है। सुरक्षा के लिहाज से लाहौल स्पीति महिलाओं के लिए सबसे अच्छा जिला है।
चोरी के मामले सोलन में सबसे अधिक
प्रदेश में चोरी के 1643 मामले सामने आए हैं। जिसमें सोलन जिला में सबसे अधिक 206 मामले दर्ज किए गए। अन्य जिलों की बात करें तो चोरी में कांगड़ा में 186, मंडी में 146, शिमला में 183, सिरमौर में 186, चंबा में 33, हमीरपुर में 74, सिरमौर में 186, ऊना में 164, कुल्लू में 67, किन्नौर में 13, लाहौल स्पीति में 3 चोरी के मामले सामने आएं।
बीते डेढ़ साल में नशा तस्करी के 2947 मामले दर्ज
इसके अलावा हिमाचल में बीते डेढ़ साल में नशा तस्करी के 2947 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें नशे के ओवरडोज से 11 लोगों की गई जान तक चली गई।
यह भी पढ़ें: शिक्षा विभाग की दो टूक- बिना गलती के जल्द भेंजे ACR
हालांकि, आंकड़ों के लिहाज से पिछले डेढ़ साल में नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार से 11 करोड़ से भी अधिक अर्जित संपति को जब्त किया गया है। नशामुक्त हिमाचल मोबाइल डग फ्री ऐप को शुरू किया गया है। इसके अलावा प्रत्येक पुलिस थाना स्तर पर नशा निवारण समितियों का गठन किया भी गया है।
शिमला में हुए सबसे अधिक मर्डर
आपराधिक आंकड़ों में सामने आया है कि जिला शिमला में मर्डर के 24 केस दर्ज हुए हैं। वहीं, कांगड़ा में 18 हत्या के मामले सामने आए हैं। पुलिस जिला बद्दी में मर्डर के 12 मामले सामने आएं है। इसके अलावा बिलासपुर व चंबा में 9-9, हमीरपुर में 5, किन्नौर में 3, लाहौल-स्पीति में 1, मंडी में 14, पुलिस जिला नूरपुर में 5, सिरमौर में 10, सोलन में 9, ऊना में 8 केस दर्ज किए गए हैं।