शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले स्थित उपमंडल ठियोग में एक बड़ी घटना सामने आई है, जहां रविवार शाम को हरियाणा पुलिस को चकमा देकर एक ड्रग तस्कर फरार हो गया। यह तस्कर हरियाणा में हेरोइन तस्करी के मामले में पकड़ा गया था और पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए हिमाचल लाया गया था।
पुलिस की हिरासत से फरार
बता दें कि हिमाचल पहुंचते ही ये व्यक्ति पुलिस की हिरासत से भागने में कामयाब रहा। आरोपी की पहचान पवन पुत्र रामेश्वर, निवासी समालखा, पानीपत हरियाणा के रूप में हुई है। हरियाणा पुलिस उसे ठियोग में जांच के सिलसिले में लेकर आई थी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में 10 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार, यहां जानें पूरी डिटेल
हरियाणा में NDPS एक्ट के तहत था आरोपी
आरोपी पवन के खिलाफ हरियाणा में NDPS एक्ट (नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस एक्ट) के तहत मामला दर्ज किया गया था और वह लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से बाहर था।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: लोन देने के नाम पर ठगे 5 करोड़, शातिरों ने ऐसे लगाई चपत
रविवार को हरियाणा पुलिस उसे ठियोग के मतियाना क्षेत्र में ले आई थी, जहां उससे पूछताछ की जा रही थी। इस दौरान मौका मिलते ही पवन ने पुलिस की नजरों से बचने के लिए भागने का प्रयास किया और वह सफल भी रहा।
पुलिस ने किया अलर्ट जारी
आरोपी पवन के फरार होने के बाद हरियाणा पुलिस ने तुरंत ठियोग थाना को सूचित किया और उसकी गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी। शिमला पुलिस ने भी इस मामले में स्थानीय पुलिस को अलर्ट कर दिया और ठियोग के आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: ऋषि धवन ने क्रिकेट से लिया सन्यास, लिखा बेहद ही भावुक संदेश
पुलिस ने स्थानीय निवासियों से अपील की है कि अगर वे किसी संदिग्ध व्यक्ति को देखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें ताकि आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की जा सके।
DSP ठियोग ने मामले की पुष्टि की
DSP ठियोग, सिद्धार्थ शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि स्थानीय पुलिस ने पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान तेज कर दिया है और आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस की टीमें इलाके में संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी कर रही हैं और क्षेत्रीय लोगों से सहयोग की अपील की गई है।