#अपराध

October 15, 2025

हिमाचल: समाज सेवा से जुड़े तिब्बती युवक की मिली देह, सिर पर दिखाई दिए चोट के कई निशान

अस्पताल पहुंचने पर भी नहीं बचे प्राण

शेयर करें:

Himachal News

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां पर धर्मशाला के मैक्लोड़गंज में मंगलवार की देर रात एक तिब्बती युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। गौरतलब है कि जब युवक घायल अवस्था में मिला तो उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। बता दें कि तिब्बती समुदाय में युवक को शांत और सहयोगी स्वभाव के व्यक्ति के रूप में जाना जाता था।

3 साल से मैक्लोड़गंज में था युवक

मृतक का नाम लोबसांग सेरिंग था जो 38 साल का था। युवक प्रदेश के बद्दी क्षेत्र का निवासी था व बीते 3 सालों से मैक्लोड़गंज में सामाजिक कार्यों से जुड़ा हुआ था। पुलिस ने युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल : पूर्व सांसद के बेटे ने युवती से छिपाई थी शादीशुदा होने की बात... रे*प का केस दर्ज

घायल अवस्था में मिला था युवक

सेरिंग मंगलवार देर रात तिब्बतियन वेलफेयर ऑफिस के पास घायल अवस्था में मिला था। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस घायल युवक को जोनल अस्पताल धर्मशाला लेकर गई जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया।

युवक के सिर पर चोट के निशान 

गौरतलब है कि मृतक सेरिंग के सिर पर चोट के निशान मिले हैं। हालांकि मैक्लोडगंज थाना प्रभारी बोले कि प्रारंभिक जांच में झगड़े या हमले के स्पष्ट प्रमाण नहीं मिले हैं। सिर पर लगी चोटों को देखते हुए पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें: CM सुक्खू ने बुलाई कैबिनेट मीटिंग : नौकरियों सहित कई बड़े फैसलों पर लग सकती है मुहर

PM के बाद ही साफ होगा कारण

ASP कांगड़ा ने बताया कि मौत के सटीक कारणों का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस फिलहाल हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। वहीं तिब्बती समुदाय ने युवक की मौत पर गहरा दुख व्यक्त कर पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है। 

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख