मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के करसोग थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुई हुई 20 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषणों की चोरी की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों और एक ज्वैलर को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने चोरी किए गए आभूषणों को बेचा था।
कबाड़ी बनकर आए थे चोर
जानकारी के अनुसार, चार आरोपियों ने करसोग के नांज गांव में कुंदन लाल के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। ये आरोपी गांव में कबाड़ खरीदने के बहाने आए थे और बाद में उन्होंने कुंदन लाल के घर की रेकी की।
यह भी पढ़ें : HC के नए चीफ जस्टिस का हिमाचल से है अनोखा रिश्ता- राजभवन में लेंगे शपथ
जब घर में कोई सदस्य मौजूद नहीं था, तो उन्होंने रात के अंधेरे में घर के ताले तोड़े और अंदर रखे सोने-चांदी के आभूषण चुराए। चोरी के बाद, सभी आरोपियों ने पकड़े जाने के डर से इन आभूषणों को बिलासपुर जिले के घुमारवीं स्थित एक ज्वैलर को बेच दिया।
4 आरोपियों को किया गिरफ्तार
पीड़ित परिवार को घर पहुंचने पर चोरी की जानकारी हुई और उन्होंने करसोग थाना में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने इस मामले की जांच को तेजी से आगे बढ़ाया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : जवान बेटे की कमरे में पड़ी मिली देह, सदमे में पूरा परिवार
सब इंस्पेक्टर मनोज की अगुवाई में पुलिस टीम ने बिलासपुर में दबिश दी। पहले आरोपी सतीश कुमार उर्फ सन्नी को 14 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया। सतीश कुमार की पूछताछ में उसने बाकी आरोपियों के नाम उजागर किए। इसके बाद 23 दिसंबर को पुलिस ने अनिकेत उर्फ हैपी, मनु कुमार और अजय कुमार को गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : शाही महात्मा गैंग के 4 और लोग अरेस्ट, साथियों ने बताया ठिकानों का पता
ज्वैलरी दुकान मालिक भी गिरफ्तार
बता दें कि इस मामले में पुलिस ने उस ज्वैलरी दुकान मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया है, जिसने आरोपियों से चोरी के आभूषण खरीदे थे। एएसपी मंडी सागर चंद्र ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने आरोपियों से 90 प्रतिशत आभूषणों की रिकवरी कर ली है। बाकी आभूषणों की रिकवरी भी जल्द पूरी की जाएगी। फिलहाल, सभी आरोपी 28 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर हैं और उनसे आगामी पूछताछ जारी है।