#अपराध

June 9, 2024

हिमाचल: घर में अकेले रहते थे बुजुर्ग दम्पति- किसने छीन ली दोनों की जिंदगी

शेयर करें:

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां, एक बुजुर्ग पति-पत्नी के शव खून से सने हुए गौशाला में बरामद हुए हैं। बताया जा रहा है कि इनकी हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस जांच जारी है।

खून से लथपथ मिले बुजुर्ग पति-पत्नी

मिली जानकारी के अनुसार जिला बिलासपुर के पुलिस थाना बरमाणा के तहत आती ग्राम पंचायत सिकरोहा के गांव चंदपुर में बुजुर्ग पति-पत्नी की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतक दंपति की पहचान रूपलाल उम्र 65 साल व कमला देवी उम्र 60 साल के रूप में की गई है। बताया गया कि बुजुर्ग दंपति घर पर अकेले ही रहते थे। दोनों के शव खून से लथपथ घर के पास बने गोशाला में मिले हैं। यह भी पढ़ें: हिमाचल: क्रिकेट के खेल में छिन गया जीवन- खड्ड में डूबा 12वीं का छात्र

पुलिस के आलाधिकारी पहुंचे मौके पर

बतौर रिपोर्टर्स, आज रविवार सुबह जब कुछ ग्रामीण रूप लाल के घर गए तो उन्हें वहां न रूप लाल मिले और न ही उनकी पत्नी कमला। जब ग्रामीण घर के साथ बनी उनकी गौशाला में देखने गए तो वहां उनको मृत अवस्था में पड़ा देख अवाक रह गए। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं और FSL टीम को भी बुलाया गया है। यह भी पढ़ें: हिमाचल: झरने के नीचे खड़ा था 19 साल का छात्र, ऊपर से गिरा पत्थर और…

पुलिस ने अलर्ट किए मुखबिर

मामले की पुष्टि करते हुए DSP हेडक्वार्टर मदन धीमान ने बताया कि प्रारभिक जांच में यह मामला हत्या से जुड़ा हुआ है। पुलिस ने दोनों शव कब्जे में ले लिए हैं। घटनास्थल से तमाम साक्ष्य जुटा लिए गए हैं। पुलिस की मौजूदगी में दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अपने मुखबिरों को सतर्क कर दिया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख