कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में बढ़ते सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। हादसों में मरने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। बीते महीने भी प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ ऊपर ही बढ़ता दिखा। ऐसा ही एक दर्दनाक सड़क हादसा हिमाचल के कांगड़ा जिला से सामने आया है। यहां एक ट्रैक्टर और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार युवक की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: झरने के नीचे खड़ा था 19 साल का छात्र, ऊपर से गिरा पत्थर और…
मिली जानकारी के अनुसार कांगड़ा जिला के नगरोटा सूरियां के तहत पड़ते लुदरेट क्षेत्र में एक बाइक सवार युवक की ट्रैक्टर से जोरदार टक्कर हो गई। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
वेल्डिंग का काम करता था युवक
इस हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान 27 वर्षीय जीवन कुमार के रूप में हुई है। उसके पिता का नाम सुरेश कुमार है। जीवन नंदपुर भटोली का निवासी था। पेशे से वो एक वेल्डर था तथा ज्वाली स्थित एक दुकान में काम करता था। युवक की मौत से उसके माता पिता को गहरा सदमा लगा है।
कैसे घटी दुर्घटना
सूचना के अनुसार जीवन नगरोटा सूरियां से अपने घर की तरफ जा रहा था। इतने में उलटी दिशा से आ रहे ट्रेक्टर से उसकी बाइक टकरा गई। दुर्घटना में बाइक के परखचे तो उड़ ही गए साथ में जीवन के सिर पर भी गहरी चोट लगी। जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें:
हिमाचल: क्रिकेट के खेल में छिन गया जीवन- खड्ड में डूबा 12वीं का छात्र
ट्रैक्टर चालक गिरफ्तार
घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक अजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। ट्रैक्टर को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: पति-सास और बच्चों को कमरे में बंद कर खुद पर उड़ेला डीजल और..
मामले की पुष्टि करते हुए एडिशनल एसपी धर्म चंद वर्मा ने बताया कि मौके पर जाकर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया था। नूरपुर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई हैण्
परिवार में दुःख का माहौल
परिवार में अचानक बेटे की मौत के कारण जीवन के पिता समेत पूरा परिवार दुःख में डूब गया है। परिवार तो सदमे में है ही, जीवन के मौत की खबर सुनकर पुरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।