#अपराध

December 18, 2024

हिमाचल : चिट्टे की खेप ठिकाने लगाने जा रहा था युवक, मोड़ पर खड़ी मिली पुलिस

शेयर करें:

बिलासपुर/कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करों पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार सख्त होती जा रही है। जिसके चलते नशे के इन सौदागरों को हवालात की सैर करवाने में पुलिस सफल हो रही है। ताजा मामला प्रदेश के जिला बिलासपुर जिला से सामने आया है। जहां चिट्टे की बड़ी खेप के साथ एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

तलाशी करते मिला चिट्टा

जानकारी के अनुसार, बिलासपुर जिला के तहत आते थाना बरमाणा पुलिस ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति के पास से 64.75 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। यह भी पढ़ें : ड्राइवर की बेटी का कमाल- नहीं आती थी इंग्लिश, अब जर्मनी में बजाएगी डंका गश्त के दौरान पुलिस को ने एक युवक को देखा जिसकी गतिविधियां संदिग्ध लगीं और शक के आधार पर पुलिस उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान युवक के पास से 64.75 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।

एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज

आरोपी युवक की पहचान घनश्याम सुंदर पुत्र अमर सिंह उम्र 27 साल के रूप में की गई है। घनश्याम जिला कुल्लू के तहत आते बंजार के जालफर का रहने वाला है। यह भी पढ़ें : लैंड सीलिंग एक्ट में संशोधन की तैयारी में सुक्खू सरकार, आज सदन में होगी चर्चा बरमाणा थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने चिट्टे को जब्त कर लिया है और मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आरोपी चिट्टा कहां से लेकर आया था और इसे कहां सप्लाई करने की योजना थी।

इस मामले में हर पहलू की होगी जांच

जिला पुलिस अधीक्षक ने जनता से अपील की है कि यदि उन्हें कहीं भी नशे के कारोबार से संबंधित जानकारी मिलती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। यह भी पढ़ें : PM मोदी के खिलाफ हिमाचल में होगा हल्ला- राजभवन के बाहर गरजेंगे कांग्रेसी नशे के खिलाफ यह कार्रवाई पुलिस के प्रतिबद्ध प्रयासों का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य क्षेत्र को नशामुक्त बनाना है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि इस मामले में हर पहलू की जांच की जाएगी और दोषियों को कानून के दायरे में लाया जाएगा। इस सफलता को नशे के खिलाफ चल रही मुहिम में एक अहम कदम माना जा रहा है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख