#अपराध

June 14, 2024

मिल ही गया लापता हेड कांस्टेबल: जानें कहां से ढूंढ लाई CID क्राइम की टीम

शेयर करें:

सिरमौर। बीते दो दिनों से गायब चल रहा हिमाचल पुलिस का हेड कांस्टेबल आखिरकार मिल ही गया। बीते 12 जून की रात से ही हिमाचल पुलिस का मुख्य आरक्षी जसवीर सैनी लापता चल रहा था। इसके बाद सही पूरा हिमाचल प्रदेश उसकी सलाम थी की दुआ मांग रहा था। वहीं, अब खबर सामने आ रही है कि हरियाणा स्थित नारायणगढ़ के पास से लापता मुख्य आरक्षी को ढूंढ निकाला गया है।

वीडियो जारी कर हो गया था लापता

आपको बता दें कि हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी करते हुए पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। वीडियो सामने आने के बाद सही हेड कांस्टेबल लापता हो गया था। मगर खबर सामने आ रही है कि उसे हरियाणा से खोज लिया गया है। यह भी पढ़ें: हिमाचल: पति के बाहर जाते ही घर आता था पत्नी का बॉयफ्रेंड, जबरन करता था अनर्थ

पत्नी ने सीएम से भी मांगी थी मदद

लापता चल रहे हेड कांस्टेबल की पत्नी ने भी प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से अपने पति को खोजने के लिए मदद की गुहार लगाई थी।

तलाश में जुटी थी CID क्राइम की टीम

इसके बाद जब मामला बड़ा हुआ तो फिर इसे सीआईडी क्राइम के हाथों में सौंप दिया गया। ऐसे में सीआईडी क्राइम ने मामले में तेज कार्रवाई करते हुए हेड कांस्टेबल को काला आम से करीब 15 किलोमीटर दूर हरियाणा स्थित नारायणगढ़ से सुरक्षित खोज निकाला है।

कब क्या हुआ

  • 8 जून को अनिश के साथ पंजाब के युवकों ने जमकर मारपीट की, शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी को जांच का जिम्मा सौंपा
  • मारपीट मामले की जांच कर रहे हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी ने वीडियो बनाकर अपने सीनियर पर प्रताड़ना के आरोप लगाए थे, उसके बाद से जसवीर सैनी लापता है।
  • जसवीर सैनी के परिजनों और ग्रामीणों ने एसपी कार्यालय का घेराव किया और डीआईजी से एसपी पर कार्रवाई की मांग की ।
  • परिजनों के प्रदर्शन को देखते हुए डीआईजी ने इस मामले को सीआईडी को सौंप दिया।
  • अब दूसरे पक्ष ने हेड कांस्टेबल पर मारपीट मामले की सही जांच ना करने के गंभीर आरोप लगाए
  • पीड़ित के परिजनों ने कहा कि हेड कांस्टेबल ने आरोपियों के साथ समझौता करने का दबाव बनाया

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख