हमीरपुर। हिमाचल में नशे का कारोबार इतना बढ़ गया है कि इसमें पढ़े लिखे युवा भी शामिल हो गए हैं। यह युवा ना सिर्फ नशा कर रहे हैं, बल्कि नशे की तस्करी का भी काम कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बीते रोज हिमाचल के हमीरपुर जिला से सामने आया था। यहां पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान तीन युवकों को नशे के साथ गिरफ्तार किया था।
पुलिस इंस्पेक्टर का बेटा चिट्टे के साथ अरेस्ट
बड़ी बात यह है कि नशे के साथ पकड़े गए युवकों में एक युवक हिमाचल पुलिस के इंस्पेक्टर का बेटा था। आरोपी लॉ की पढ़ाई कर रहा था। जिसे उसने बीच में ही छोड़ दिया। माना जा रहा है कि आरोपी को नशे की लत लगने के चलते ही वह लॉ की पढ़ाई को पूरा नहीं कर पाया। लेकिन पुलिस इंस्पेक्टर के बेटे के इस तरह से नशे के साथ पकड़ा सभी को हैरान कर रहा है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल घर में खोल रखी थी नशे की दुकान, बड़ी खेप के साथ शख्स धरा लाखों में है कीमत
पढ़ाई के दौरान चोरी के मामले में पकड़ा गया था युवक
सूत्रों की मानें तो पुलिस इंस्पेक्टर पिता ने अपने इस बेटे को पहले ही अपनी चल और अचल संपत्ति से बेदखल कर दिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस इंस्पेक्टर के इस बेटे ने अपनी लॉ की पढ़ाई भी बीच में ही छोड़ दी थी। जबकि पढ़ाई के दौरान ही वह चोरी के एक मामले में भी संलिप्त पाया गया था। मामले में पकड़े गए एक अन्य आरोपी पर पहले से ही एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल की बेटी आयुषी का कमाल- पास की मेडिकल ऑफिसर की परीक्षा
तीन युवकों के पास से मिला था चिट्टा
बता दें कि पुलिस थाना हमीरपुर की टीम ने बीते रोज शुक्रवार को गश्त के दौरान प्रतापनगर में तीन युवकों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया था। आरोपियों के पास से पुलिस को 5.6 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ था। पुलिस ने तीनों को अरेस्ट कर जब मामले की जांच शुरू की तो इनकी पहचान आशीष कुमार निवासी बालू डाकघर भरठियान, गोविंद निवासी अणु कलां और उपेंद्र उर्फ गोलू वार्ड नंबर तीन प्रताप नगर हमीरपुर के रूप में हुई।
यह भी पढ़ें : धरने पर बैठे शिक्षकों की जा सकती है नौकरी, मांगा जवाब; जानें क्या है प्रावधान
तीनों आरोपियों का करवाया मेडिकल
पुलिस को शक है कि जिस समय इन तीनों को पकड़ा गया था, उस समय भी उन्होंने नशा किया हुआ था। जिसके चलते पुलिस ने इनका मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में मेडिकल करवाया है। इन तीनों युवकों पर पुलिस को लंबे समय से शक था।
यह भी पढ़ें : गजब! हिमाचल की स्कूटी का यूपी में कर दिया चालान, मैसेज देख मालिक के उड़े होश
क्या बोले एसपी भगत सिंह
एसपी भगत सिंह ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है। एसपी ने बताया कि नशे के साथ स्थानीय लोगों के अलावा नेपाली मूल के लोग भी पकड़े जा रहे हैं। इस पर जांच की जा रही है कि आखिर इनके पास नशा कहां से आ रहा है।