#अपराध

December 21, 2024

हिमाचल: टांडा अस्पताल में भर्ती मरीज अचानक हुआ गायब, मची अफरा तफरी

शेयर करें:

कांगड़ा। हिमचल प्रदेश के प्रसिद्ध डा. राजेंद्र प्रसाद राजकीय आयुर्विज्ञान चिकित्सा महाविद्यालय टांडा के मेडिसिन विभाग से एक मरीज के अचानक लापता होने का मामला सामने आया है। लापता मरीज बीते एक सप्ताह से टांडा मेडिकल कॉलेज के मेल वार्ड में बेड नंबर 15 पर भर्ती था। लेकिन बीते कल यानी शुक्रवार की सुबह करीब 5 बजे से वह अचानक गायब हो गया है।

दो दिन से घर जाने की कर रहा था जिद्द

जानकारी के अनुसार, लापता मरीज की पहचान हरनाम सिंह उम्र 72 वर्ष के रूप में की गई है। हरनाम कांगड़ा के तहत आते पंचरुखी पट्टी का रहने वाला है। यह भी पढ़ें : दुकान चलाकर पालता था परिवार, सबको बेसहारा छोड़ गया संजीव हरनाम सिंह के बेटे रोहित ने बताया कि उनके पिता दो दिनों से घर जाने की जिद्द कर रहे थे। मगर न तो वे घर पहुंचे हैं और न ही किसी रिश्तेदार के पास गए हैं। परिवार और रिश्तेदारों ने उनकी तलाश में हर संभव प्रयास किया है लेकिन अब तक उनका कोई पता नहीं चल सका है।

बेटे ने दर्ज कारवाई गुमशुदगी की रिपोर्ट

रोहित ने टांडा पुलिस चौकी में अपने पिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हरनाम सिंह की तलाश जारी है। यह भी पढ़ें : सदन में बोले जयराम ठाकुर, सीएम सुक्खू आज भी कर रहे हैं वीरभद्र सिंह के विरोध में काम परिवार ने अस्पताल प्रबंधन से भी मदद की गुहार लगाई है। वहीं, हरनाम सिंह के लापता होने से पूरा परिवार चिंतित और तनावग्रस्त है। रोहित ने आम जनता से अपील की है कि अगर किसी को हरनाम सिंह के बारे में कोई जानकारी मिले तो तुरंत सूचित करें।

सुरक्षा और मरीजों की देखभाल को लेकर सवाल

परिवार ने उनकी पहचान के लिए जानकारी साझा करते हुए कहा कि वे हल्के रंग के कपड़े पहने हुए हैं और उनकी उम्र 72 वर्ष है। यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार ने दिया सरकारी कर्मचारियों को जोर का झटका- OPS के नियमों में बदलाव बहरहाल, यह घटना अस्पताल में सुरक्षा और मरीजों की देखभाल को लेकर भी सवाल खड़े करती है। पुलिस और अस्पताल प्रबंधन इस मामले में सतर्कता से काम कर रहे हैं। परिवार को उम्मीद है कि हरनाम सिंह जल्द सुरक्षित मिल जाएंगे।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख