#अपराध

November 6, 2024

हिमाचल में सरकारी पैसा डकार गए पंचायत प्रधान और पंच, हुए सस्पेंड

शेयर करें:

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के तहत आती ग्राम पंचायत अश्याड़ी में तकरीबन 64 लाख रुपए की वित्तीय अनियमितताएं सामने आने के बाद पंचायत प्रधान और पांच वार्ड सदस्यों को निलंबित कर दिया गया है। यह मामला सिरमौर के शिलाई विकास खंड का है, जहां सरकारी धन के दुरुपयोग के आरोप में पंचायत के विकास कार्यों की जांच की गई।

ग्रामीणों ने DC से की थी शिकायत

यह भी पढ़ें : 6 दिन पहले जेल से छूटा था युवक, अब झाड़ियों में पड़ी मिली देह दरअसल, गांव के कुछ लोगों ने विकास कार्यों में अनियमितताओं की शिकायत DC सिरमौर से की थी। इसके बाद DC ने प्रारंभिक जांच का जिम्मा खंड विकास अधिकारी शिलाई को सौंपा था। 6 सितंबर 2024 को आई रिपोर्ट में पंचायत के कई विकास कार्यों में सरकारी धन के दुरुपयोग की पुष्टि हुई।

इन कार्यों में बरती गई थी अनियमितताएं

रिपोर्ट के आधार पर प्रधान और वार्ड सदस्यों को दोषी पाया गया। जिन पर मनरेगा के तहत चल रहे कार्यों में अनियमितताएं बरतने का आरोप है। यह भी पढ़ें : हिमाचल का जवान लेह में हुआ शहीद, सैन्य सम्मान से दी अंतिम विदाई इनमें मोक्षधाम टिंबी, सिंचाई कूहल, लिंक रोड, एंबुलेंस लिंक रोड, भू-संरक्षण कार्य, वायर क्रेट निर्माण, और चैकडैम जैसे प्रोजेक्ट्स शामिल हैं। इस तरह पंचातय के विकास कार्यों में कुल 63,81,310 रुपए की अनियमितताएं पाई गई हैं।

DPO को नहीं मिला था संतोषजनक जवाब

जिला पंचायत अधिकारी सिरमौर अभिषेक मित्तल के अनुसार, जांच में अनियमितताओं का खुलासा होने पर प्रधान अनिल कुमार और वार्ड-1 की सदस्य सुषमा देवी, वार्ड-2 के सदस्य प्रदीप सिंह, वार्ड-3 की कमलेश देवी, वार्ड-4 की चंद्रकला और वार्ड-5 के खजान सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : मकान में लगा देंगे लिफ्ट, झूठा वादा कर ऐंठे 7.25 लाख रुपए सभी को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था, लेकिन संतोषजनक जवाब न मिलने पर निलंबन की कार्रवाई की गई।

पंचायत सचिव को मिला कार्यभार

जिला पंचायत अधिकारी ने निलंबित जनप्रतिनिधियों को पंचायत की संपत्ति तत्काल पंचायत सचिव को सौंपने का भी आदेश दिया है। इस घटना के बाद इलाके में खासी चर्चा है। साथ ही इस मामले ने क्षेत्र में पंचायतों के विकास कार्यों में पारदर्शिता की कमी को लेकर सवाल खड़े किए हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख