कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार तेजी से बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। आए दिन किसी न किस नशे के सौदागर को पुलिस हिरासत में लेकर उससे हवालात की सैर करवा रही है।
इसी क्रम में ताजा मामला प्रदेश के जिला कुल्लू से सामने आया है जहां पतलीकूहल पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल कर एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है।
रूटीन गश्त कर रही थी पुलिस
जानकारी के अनुसार पतलीकूहल पुलिस अपनी डेली रूटीन के तहत डोहलूनाला क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इस बीच नाकाबंदी के दौरान एक युवक को संदिग्ध हालत में देखा। पुलिस को देखते ही युवक हड़बड़ा गया, जिससे पुलिस को शक होने पर उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उसके पास से चरस बरामद हुई। जो कि तोलने पर 854 ग्राम पाई गई।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में एक साथ एक घर के चार बेटों की शादी, 50 लोगों का है परिवार
आरोपी की पहचान
पुलिस ने तुरंत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया साथ ही चरस भी अपने कब्जे में ले ली। आरोपी युवक की पहचान धनीराम उम्र 30 साल के रूप में की गई है जो कि छैंउर शिल्लीहार, तहसील भुन्तर, जिला कुल्लू का रहने वाला है।
रिमांड पर लिया जाएगा आरोपी
मामले की पुष्टि करते हुए DSP मनाली KD शर्मा ने बताया कि पतलीकूहल पुलिस ने यह कार्रवाई थाना प्रभारी के नेतृत्व में की।
यह भी पढ़ें : CM सुक्खू आधे शीतकालीन सत्र में ही रहेंगे उपस्थित, जानें क्या है कारण
उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच भी शुरू कर दी गई है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाएगा ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह चरस कहां से ला रहा था और इसे कहां ले जाने की योजना थी।
जनता से सहयोग की अपील
DSP मनाली KD शर्मा ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि लोग नशे के खिलाफ इस लड़ाई में पुलिस का भरपूर सहयोग करें।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : 11वीं की छात्रा हुई प्रेग्नेंट, एक साल से नीचता कर रहा था पड़ोसी
यदि किसी को नशे से जुड़ी गतिविधियों की कोई भी जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। इस तरह की कार्रवाइयां नशे के अवैध कारोबार पर रोक लगाने में मददगार साबित होंगी।