शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में बीते साल हुए एक युवक की मौत के केस में बड़ा अपडेट सामने आया है। बता दें कि पूरे 17 महीने के बाद मृतक की मां ने इस केस को मर्डर का नाम दिया है। मां को संदेह है कि उनके बेटे की किसी ने हत्या की थी, जिसके बाद शिकायत के आधार पर शिमला पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला
मृतक की माता माया देवी ने बताया कि उनके बेटे दीपाशू की गुमशुदगी की रिपोर्ट उन्होंने 17 अप्रैल 2023 को पुलिस चौकी जतोग में दर्ज करवाई थी। इसके बाद, 21 अप्रैल 2023 को ढांडा के पास सड़क से करीब 300 मीटर दूर उनका बेटा मृत पाया गया। शव का निरीक्षण करने पर यह पाया गया कि मृतक का सिर उसके धड़ से अलग था।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : गहरी खाई में गिरा नौजवान युवक, भाई के साथ आया था घूमने
मां को है हत्या का शक
ढांडा गांव के रहने वाले युवक दीपाशू की मौत के बाद पुलिस और FSL की टीम ने घटना स्थल का मुआयना कर साक्ष्य जुटाए थे। मगर, मृतक युवक की मां माया देवी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि उनके बेटे दीपाशू उर्फ हैप्पी की हत्या की गई है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : स्कूल में खाना खाने बैठे बच्चे, मिड-डे मील की दाल में मिली छिपकली
सुनियोजित तरीके से की हत्या
मां का कहना है कि उन्हें संदेह है कि उनके बेटे की हत्या सुनियोजित तरीके से की गई है और शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया है। पुलिस और FSL की टीम ने घटना स्थल का मुआयना कर साक्ष्य जुटाए थे।
यह भी पढ़ें : बद्दी SP इल्मा अफरोज की वापसी- छुट्टी खत्म होने से 2 दिन पहले की जाइनिंग
पुलिस ने बदली धारा
उधर, बालूगंज थाना के SHO राम स्वरुप ने बताया कि महिला ने हत्या की आशंका जताई है, जिसके बाद भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही मामले का खुलासा करने की कोशिश कर रही है।