#अपराध

October 6, 2024

हिमाचल : हिंदू समुदाय के खिलाफ सोशल मीडिया पर की थी टिप्पणी, 5 गिरफ्तार

शेयर करें:

सोलन। हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन स्थित नालागढ़ में सोशल मीडिया पर हिंदू समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ये कार्रवाई सोशल मीडिया पर दो समुदाय में छिड़ी बहस के बाद की है।

ये 5 हुए गिरफ्तार

बता दें कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें बवगानियां के अकरम, मानपुरा के शब्बीर, खेड़ा के नसीरूद्दीन, मानपुरा के सोनू और चनालमाजरा के इकबाल का नाम शामिल है। यह भी पढ़ें : हिमाचल के निजी होटल में गौ मांस पकाने के आरोप- मुस्लिम समुदाय के दो युवक फरार

क्या था मामला

बता दें कि चार दिन पहले सोशल मीडिया पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद दोनों समुदायों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई थी। इस विवाद ने तूल पकड़ लिया, जिसके बाद हिंदू संगठनों ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस थाने का घेराव कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। यह भी पढ़ें : हिमाचल : बगीचा बैंक में गिरवी रखवाया, फिर करोड़ों रुपए की लगाई चपत

प्रदर्शन के बाद हुई गिरफ्तारी

इस स्थिति को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कदम उठाते हुए सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक इल्मा अफरोज ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है और आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र में शांति बनाए रखने की अपील की और कहा कि किसी भी तरह की कानून-व्यवस्था को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। यह भी पढ़ें : हिमाचल : 10 वर्षीय बेटे के साथ सैर करने गई थी महिला, नहीं लौटी वापस

पुलिस कर रही जांच

बता दें कि इस पूरे मामले के बाद से क्षेत्र में माहौल खराब हो चुका था। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया। वहीं पुलिस का कहना है कि इस मामले में आगे की जांच की जा रही है ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोका जा सके।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख