#अपराध

October 6, 2024

हिमाचल में वंदे भारत ट्रेन पर हुआ पथराव- यहां जानिए पूरी खबर

शेयर करें:

ऊना। देश की सुपरफास्ट वंदे भारत ट्रेन पर एक बार फिर पथराव की घटना हुई है। यह घटना शनिवार दोपहर को अंब-अंदौरा एवं ऊना से होकर नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन पर घटित हुई, जिसमें चार कोचों—ई-1, ई-2, सी-7 और सी-10—को नुकसान पहुंचा।

 बसाल के पास किया पथराव

जानकारी के अनुसार, लगभग 1:15 बजे के आसपास गांव बसाल के पास असामाजिक तत्वों ने अचानक ट्रेन पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। गनीमत यह रही कि इस पथराव के कारण ट्रेन में सवार यात्रियों को कोई चोट नहीं आई, लेकिन दो कोचों के शीशे टूट गए और अन्य दो कोचों पर निशान पड़ गए। यह भी पढ़ें : हिमाचल के निजी होटल में गौ मांस पकाने के आरोप- मुस्लिम समुदाय के दो युवक फरार

रेलवे पुलिस को किया सूचित

रेलवे चौकी ऊना के कार्यवाहक प्रभारी मोहिंद्र सिंह ने बताया कि पथराव की सूचना मिलने के बाद रेलवे पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है। आरएपीएफ एवं ऊना पुलिस की टीम ने बसाल, त्यूड़ी और पनोह गांवों में रेलवे ट्रैक के आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ की है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : बगीचा बैंक में गिरवी रखवाया, फिर करोड़ों रुपए की लगाई चपत

सुरक्षा को किया जाएगा मजबूत

रेलवे प्रशासन ने इस घटना के बाद सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई है। पिछले कुछ समय में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। रेलवे अधिकारियों ने कहा है कि इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे और स्थानीय प्रशासन के सहयोग से सुरक्षा उपायों को मजबूत किया जाएगा। यह भी पढ़ें : हिमाचल : 10 वर्षीय बेटे के साथ सैर करने गई थी महिला, नहीं लौटी वापस

पहले भी हो चुकी है घटना

यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए, रेलवे ने स्थानीय निवासियों से अपील की है कि वे ऐसी असामाजिक गतिविधियों की सूचना तुरंत दें, ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके। वहीं, ये पहली बार नहीं जब ट्रेन पर पथराव की घटना सामने आई हो। इससे पहले भी ऐसी घटनाएं पेश आ चुकी है। नवंबर 2022 को भी ट्रेन पर पथराव से बोगियों को नुकसान पहुंचा था।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख