शिमला। हिमाचल प्रदेश को सुरक्षित रखने का जिम्मा संभाले प्रदेश पुलिस अब स्वंय ही असुरक्षित हो गई है। ऐसी चर्चा प्रदेश में इसलिए हो रही है क्योंकि राजधानी शिमला के तहत आते करसोग में पुलिस पर हमले का एक मामला सामने आया है।
नाइट पेट्रोलिंग टीम पर हुआ हमला
मिली जानकारी के अनुसार, जिला शिमला के करसोग से लगभग 50 किलोमीटर दूर तत्तापानी में पुलिस जवान और होमगार्ड पर अज्ञात युवकों ने हमला कर दिया। करसोग पुलिस की नाइट पेट्रोलिंग टीम पर हुए हमले ने सुरक्षा व्यवस्था को उजागर कर दिया है।
यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार के हाथ-पांव फूले- खत्म होती जा रही लोन लिमिट के बीच कैसे चलेगा प्रदेश?
रात 11 बजे की घटना
यह घटना बीते शुक्रवार रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है। नाइट पेट्रोलिंग के दौरान दोनों जवान तत्तापानी में एक ढाबे के पास से गुजर रहे थे और वहां हुड़दंग कर रहे युवकों को घर जाने की सलाह दी। इस पर युवकों ने पेट्रोलिंग टीम के साथ बहस शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : सड़क पर अचानक स्किड हुई बाइक, नहीं बच पाया युवक
बेसबॉल बैट से तोड़ दिए कार के शीशे
मामला शांत होने के बाद पेट्रोलिंग टीम अपनी कार में पुलिस पोस्ट की ओर जा रही थी तभी थोड़ी ही देर बाद वही युवक वापस लौटे और कार में बैठे जवानों पर हमला कर दिया। हमलावरों ने बेसबॉल बैट से कार के आगे और पीछे के शीशे तोड़ दिए। जब दोनों जवान कार से बाहर आए तो हाथापाई के दौरान युवक वहां से भाग निकले।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में चिट्टा तस्करों को नहीं मिलेगी जमानत! यहां जानें पूरा मामला
अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज
इस हमले से स्थानीय जनता में असुरक्षा की भावना बढ़ गई है। मामले की पुष्टि करते हुए करसोग थाने के प्रभारी मोहन जोशी ने कहा कि पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही दोषियों की पहचान कर उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।