शिमला। हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (HRTC) के एक चालक को शराब के नशे में बस चलाते हुए पकड़ा गया है। चालक की नशे में धुत्त हालत का पता चलते ही बस कंडक्टर ने मामले की सूचना निगम के उच्च अधिकारियों को दी, जिसके बाद HRTC की टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए बस को दूसरे चालक के माध्यम से शिमला भेजा और आरोपी चालक को पुलिस के हवाले कर दिया।
नशे की हालत में चला रहा था बस
जानकारी के अनुसार, शिमला-धर्मपुर रूट पर एक HRTC बस सुबह 10:00 बजे रवाना हुई। दोपहर करीब 1:30 बजे बस धर्मपुर पहुंची और फिर 2:30 बजे शिमला के लिए रवाना हुई। बस में इस दौरान करीब छह यात्री सवार थे। कुछ देर बाद, चालक ने अजीब हरकतें शुरू कर दीं, जिससे कंडक्टर पंकज को शक हुआ। कंडक्टर ने तुरंत इस बारे में अड्डा इंचार्ज को सूचित किया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में पाकिस्तान से आया फोन- हेलो मैं CBI ऑफिसर बोल रहा हूं, आपका बेटा…
चालक को ड्यूटी से डटाया
सूचना मिलते ही बस को वहीं पर रोक दिया गया और अड्डा इंचार्ज देवीचंद तथा सब इंस्पेक्टर संजूराम को मौके पर भेजा गया। इन दोनों के साथ एक अतिरिक्त चालक भी भेजा गया, ताकि बस को शिमला सुरक्षित पहुंचाया जा सके। मौके पर पहुंचकर टीम ने शराब पीकर गाड़ी चला रहे चालक को ड्यूटी से हटा दिया और बस को शिमला लाया गया। इसके बाद आरोपी चालक को पुलिस के हवाले कर दिया गया और HRTC ने चालक के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई।
यह भी पढ़ें : हिमाचली बंदा इंस्टाग्राम पर चला था बकरियां खरीदने, राजस्थान पहुंचकर हुआ कंगाल
विभाग कर रहा मामले की जांच
HRTC के डिप्टी डिविजनल मैनेजर विनोद कुमार शर्मा ने कहा कि चालक के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि नशे में सवारियों की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार ने शुरू की नई स्कीम- हर महीने खाते में आएंगे हजार रुपए, यहां जानिए
पिछले 15 दिनों में दूसरा मामला
यह घटना पिछले 15 दिनों में नशे में गाड़ी चलाने का दूसरा मामला है। इससे पहले शिमला-शोघी-सरी रूट पर भी एक एचआरटीसी चालक पर शराब के नशे में बस चलाने का आरोप लगा था। उस मामले में भी लोगों ने बस को रोककर एचआरटीसी को सूचित किया था, लेकिन चालक मौके से फरार हो गया था। बाद में एचआरटीसी ने आरोपी चालक को सस्पेंड कर दिया था।