#अपराध

November 10, 2024

हिमाचल से पंजाब पहुंचा युवक, होटल में रूका- 2 दिन बाद ऐसी हालत में मिला

शेयर करें:

हमीरपुर । हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर स्थित टौणीदेवी के तहत छत्रैल गांव में एक युवक की मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि युवक की मौत नशे की ओवरडोज के कारण हुई है । वहीं, इस मामले में अभी पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आना बाकी है। जिसके बाद इस घटना से पर्दापाश हो पाएगा।

घटना की रात क्या हुआ

पुलिस के अनुसार, मोहित कुमार (22) पुत्र अमरनाथ निवासी छत्रैल की 2 दिन पहले होशियारपुर के एक होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि मोहित कुमार बद्दी में एक कंपनी में नौकरी करता था और अपनी बहन के पास रहता था। ह भी पढ़ें :  टैक्सी और कार में भिड़ंत-1 साल के मासूम से छिन गई मां की ममता, चालक भी नहीं बचा परिजनों और स्थानीय लोगों के अनुसार, वीरवार को मोहित ने अपनी ड्यूटी खत्म करने के बाद शाम 6 बजे छुट्टी लेकर बाहर आकर एक टैक्सी में बैठकर टौणीदेवी के लिए रवाना हो गया। वहां से एक युवक के साथ वह होशियारपुर पहुंचा। रात करीब 11 बजे दोनों होटल में पहुंचे और रात वहीं रुके।

मोहित की हो चुकी थी मौत

अगली सुबह जब मोहित बिस्तर से नहीं उठा, तो टैक्सी चालक ने उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने मोहित को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में उसकी मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया, लेकिन परिजनों का शक है कि युवक ने नशे की किसी चीज का सेवन किया था, जिसके कारण उसकी मौत हुई। ह भी पढ़ें : हिमाचल में चिट्टा तस्करों को नहीं मिलेगी जमानत! यहां जानें पूरा मामला

नशे के खिलाफ ग्रामीणों का आक्रोश

मोहित की संदिग्ध मौत से परिजनों और ग्रामीणों में गहरा दुख है। मृतक के परिवार और गांववासियों ने आरोप लगाया है कि यह मौत नशे के कारण हुई है और नशे के कारोबार से जुड़ी घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। रविवार को मोहित का अंतिम संस्कार छत्रैल गांव के श्मशानघाट पर किया गया, जहां ग्रामीणों ने यह फैसला किया कि वे नशे से जुड़े तस्करों के खिलाफ खुद ही कार्रवाई करेंगे। इसके लिए ग्रामीणों ने एक टीम बनाने की योजना बनाई है, जो नशे के कारोबारियों को पुलिस के हवाले करेगी। ह भी पढ़ें : हिमाचल के डिपुओं से गायब हुआ सरसों का तेल- महंगा तड़का लगाने को मजबूर हुई जनता

SP से मिलकर जांच की मांग

ग्रामीणों ने यह भी फैसला किया है कि वे जल्द ही एसपी हमीरपुर से मिलकर मोहित की मौत के मामले की गहन जांच की मांग करेंगे। उनका कहना है कि नशे से जुड़ी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख