ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के घंडावल गांव में एक व्यक्ति के साथ चंडीगढ़ के दो युवकों ने मिलकर 9.70 लाख रुपए की ठगी की है। पीड़ित युवक ने इस मामले की शिकायत ऊना पुलिस थाना में दर्ज करवाई है, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
निवेश करने पर अच्छे रिटर्न का दिया भरोसा
घंडावल निवासी पीड़ित युवक एक निजी कंपनी का संचालक है, जो चंडीगढ़ में काम करता है। उसकी मुलाकात चंडीगढ़ में रहने वाले दो युवकों से हुई, जिन्होंने खुद को एक कंपनी का निदेशक बताते हुए उसे अपनी कंपनी में निवेश करने का प्रस्ताव दिया। आरोपियों ने उसे यह भरोसा दिलाया कि निवेश करने पर उसे अच्छे रिटर्न मिलेंगे।
यह भी पढ़ें :हिमाचल: चिट्टा तस्करों की जेल में बिगड़ी तबीयत, अस्पताल पहुंच की भागने की कोशिश
9.70 लाख की ठगी
पीड़ित युवक ने आरोपियों की बातों पर विश्वास करते हुए उन दोनों को घंडावल के एक ढाबे पर बुलाया और उनसे 9.70 लाख रुपए शेयर मार्केट में लगाने के लिए दिए। आरोपियों में से एक ने प्रतिमाह 78 हजार रुपए का रिटर्न मिलने का वादा किया। शुरू में तो उसे गूगल-पे के जरिए तीन किस्तों में पैसे मिले, लेकिन इसके बाद कोई भी किस्त नहीं आई।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: तीन बच्चों के मां की मोहब्बत, पति का मुंह और गला..
चेक बाउंस होने से खुली ठगी की पोल
आरोपियों ने फिर पीड़ित युवक को जीरकपुर बैंक शाखा से 9.20 लाख रुपए का एक चेक दिया। जब पीड़ित युवक ने बैंक में चेक जमा कराया, तो वह बाउंस हो गया, जिससे ठगी की पूरी सच्चाई सामने आ गई। इसके बाद पीड़ित ने ऊना पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में 700 शिक्षकों की निकली भर्ती, पर सरकार ने बदले तैनाती के नियम
पुलिस ने किया मामला दर्ज
एसपी ऊना, राकेश सिंह ने बताया कि पीड़ित युवक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब इस धोखाधड़ी में शामिल आरोपियों की तलाश कर रही है, ताकि उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: नहाती महिला का वीडियो वायरल, आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज
बता दें कि प्रदेश में लगातार धोखाधड़ी के जरिए लोगों को भारी आर्थिक नुकसान पहुंचाया जा रहा है, खासकर निवेश और शेयर मार्केट जैसे क्षेत्रों में। पुलिस ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है, ताकि वे ऐसे ठगों के जाल में फंसने से बच सकें।