ऊना। हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना स्थित उपमंडल हरोली के लोअर भदसाली में सोमवार सुबह जमीनी विवाद के चलते हुए डबल मर्डर के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी देशदीप को सलाखों को पीछे पहुंचाने में कामयाबी हासिल की है।
आरोपी देशदीप गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार, आरोपी की पहचान देशदीप पुत्र रमेश जसवाल, निवासी लोअर भदसाली के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के पकड़े जाने के जानकारी दी है। बता दें कि घटना के बाद से ही लगातार पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी। जगह-जगह पर नाके लगाए गए थे। जिसके बाद पुलिस को ये कामयाबी मिली।
यह भी पढ़ें : CM सुक्खू को आया महाकुंभ का निमंत्रण, योगी सरकार के दो मंत्री पहुंचे शिमला
जमीनी विवाद को लेकर हुई झड़प
बताते चलें कि सोमवार सुबह लोअर भदसाली में जमीनी विवाद को लेकर प्रधान सरोज देवी के पति संजीव कुमार और उनके पड़ोसी रमेश चंद के बीच खेतों में हाथापाई हुई। इस दौरान संजीव पर दराट से हमला हुआ, जिससे उनकी अंगुली कट गई जबकि रमेश चंद भी घायल हो गए।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : 20 साल से लापता थी महिला- प्रशासन ने परिवार से मिलवाया
इसके बाद संजीव का बेटा रविंद्र और उनका दोस्त जसविंदर मौके पर पहुंचे। हालांकि, कुछ समय बाद स्थिति शांत हो गई और संजीव पुलिस में शिकायत दर्ज कराने निकले, जबकि रविंद्र और जसविंदर स्कॉर्पियो गाड़ी में काम पर निकल गए।
फिल्मी अंदाज में किया मर्डर
रविंद्र और जसविंदर जब लोअर भदसाली स्कूल के पास पहुंचे, तो मुख्य आरोपी देशदीप ने अपनी गाड़ी में रखी राइफल से रविंद्र पर गोली चला दी। पहली गोली गाड़ी के इंजन में लगी जबकि दूसरी गोली रविंद्र के सीने में लगी। घटना के बाद जब संजीव मौके पर पहुंचे तो आरोपी ने उन्हें भी गोली मार दी।
यह भी पढ़ें : प्राइवेट स्कूल बस में हो रही थी तस्करी- पुलिस ने अरेस्ट किए 2 व्यक्ति
प्रधान सरोज देवी के शोर मचाने पर पहुंचे ग्रामीण
प्रधान सरोज देवी के शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और दोनों घायलों को तुरंत क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी की खोज जारी रखी और आज उसे गिरफ्तार कर दिया गया है।